गाली-गलौज से बौखलाए युवक ने खोया आपा, कुल्हाड़ी से काट दिया ग्रामीण का गला, तड़प-तड़प कर हो गई मौत, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शराब के नशे में अधेड़ ने पड़ोसी युवक को गाली दे दी, जिससे युवक नाराज हो गया और उसने अधेड़ पर टंगिया से हमला कर उसका गला रेत दिया। अधेड़ खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना बिलासपुर जिले के कोटा थाना अंतर्गत बेलगहना चौकी क्षेत्र की है।
थ्मली जानकारी के अनुसार, ग्राम पहाड़बछाली निवासी छेदीलाल यादव (65) किसान थे। बारिश में उनके घर की छत टपक रही थी। इसकी मरम्मत कराने के लिए उन्होंने घर खाली कर दिया और कुछ दिनों से अपनी पड़ोसी बृहस्पति बाई के घर में रहने लगे। 4 अगस्त को छेदीलाल यादव नशे में धुत था। वह बृहस्पति बाई के घर में था। तभी बृहस्पति बाई का पड़ोसी यशराज भानु उर्फ छोटा (20) अधेड़ के पास गया और बातचीत करने लगा।
गाली-गलौज करने पर कुल्हाड़ी से मारा
इस दौरान छेदीलाल ने यशराज को गाली दे दी। जिससे यशराज गुस्से में आ गया। उसने घर में रखी धारदार कुल्हाड़ी से छेदीलाल की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे छेदीलाल की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की फोरेंसिक जांच कराई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
पुलिस ने आरोपी यशराज को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कुल्हाड़ी बरामद कर ली। साक्ष्यों के आधार पर आरोपी यशराज के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे 5 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
युवक पर कुल्हाड़ी से हमला, बिजली बंद करने की बात पर चचेरे भाई ने सिर पर किया वार