निकाय चुनाव के पहले वार्डों का होगा फिर से परिसीमन, आदेश जारी, नेताओं का बिगड़ेगा समीकरण
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- विधानसभा और लोकसभा चुनावों के बाद अब नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। चुनाव से पहले सभी नगरीय निकायों में वार्डों का आबादी के हिसाब से परिसीमन किया जाएगा। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों के नाम वार्डों के परिसीमन करने आदेश जारी किया है । इस आदेश में वार्डों के परिसीमन के लिए जरुरी दिशा निर्देश भी जारी किये गए है।
जारी आदेशानुसार जनगणना निदेशालय द्वारा जनगणना 2011 के जनसंख्या संबंधी आंकड़ो का प्रकाशन किया जा चुका है जिसके अनुसार प्रत्येक वार्डों की जनसंख्या में हुई वृद्धि हुई है इसे ध्यान में रखते हुए नये सिरे से वार्डों का परिसीमन किया जाएगा। इसमें नगर पालिका क्षेत्र की कुल जनसंख्या, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की कुल संख्या को भी ध्यान में रखा जाएगा। शासन द्वारा जारी आदेश में कलेक्टरों को नगरीय निकायों के वार्डो के परिसीमन की कार्यवाही यथाशीघ्र सम्पन्न करने को कहा गया है, ताकि नगरीय निकाय चुनावों की समय-सीमा से पहले मतदाता सूची आदि तैयार की जा सके।
चुनावी समीकरण भी बदल सकते है
बता दे कि नगरीय निकाय चुनाव नवंबर – दिसंबर 2024 में होने को है। परिसीमन के साथ साथ आरक्षण पर भी विचार होगा। जिसमें नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी कर रहे नेताओं का समीकरण भी गड़बड़ा जाएगा। क्योंकि परिसीमन में कुछ वार्ड कटेंगे और कुछ में नये जुड़ेंगे जिससे नेताओं को अपना समीकरण जमाने में थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। परिसीमन से चुनावी समीकरण भी बदल सकते है।
वार्डों के इस परिसीमन से जहां राजनीति में भविष्य तलाश रहे नए चेहरों को मौका मिलेगा वहीं कई दिग्गजों की सियासी जमीन भी खिसक सकती है। मतदाता बदल जाने से कई मौजूदा पार्षदों या दावेदारों को दूसरे वार्ड में नए सिरे से मेहनत करनी पड़ सकती है। वहीं लंबे समय से चुनावी तैयारी में जुटे नेताओं के उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA