पति गया था सगाई में, पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- विवाहित महिला ने घर के किचन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के वक्त पति अपने दोस्त की सगाई में गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामला कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम चिचोली में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला का पति पवन कुमार बिंझवार अपनी पत्नी परमेश्वरी बिंझवार (25) और 2 साल की बच्ची के साथ चिचोली गांव में किराए के मकान में रहता है। पवन मूलतः बलौदाबाजार का रहने वाला है और कोरबा में रहकर काम करता है।
दोस्त की सगाई में गया था पति
पवन ने बताया कि रविवार को वह दोस्त के सगाई में सक्ती गया हुआ था। सगाई से लौटकर देर शाम जब घर पहुंचा, तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने पर भी पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला, तो उसे किसी अनहोनी की आशंका हुई। उसने आसपास के लोगों को बुलाया। इसके बाद सबने दरवाजा तोड़ा, तो अंदर पत्नी की लाश किचन में फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। वहीं 2 साल की बच्ची घर में खाट पर खेल रही थी।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतरवार कर पंचनाम कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। फिलहाल आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है। मृतका के पास कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतका के पति और परिजनों का बयान दर्ज किया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct
यह खबर भी जरूर पढ़े
प्रेमिका की हत्या कर फाँसी पर झूला प्रेमी, परिजनों ने कही ये बात, FSL की टीम कर रही जांच