पत्नी की गला घोंटकर हत्या, गुमराह करने निर्वस्त्र कर झाड़ियों में फेंका शव, शव ठिकाने लगाने चाचा ने दिया साथ, दोनों गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। जिस महिला की लाश झाड़ियों में निर्वस्त्र हालत में मिली थी, उसकी हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति ने नहीं, बल्कि पति ने ही गला घोंटकर की थी। हत्या के बाद चाचा ने शव ठिकाने लगाने में मदद की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र के ग्राम कुंदेली का है।

जंगल में मिला था महिला का शव

दरअसल, 2 अक्टूबर 2025 को ग्राम कुंदेली में सड़क किनारे झाड़ियों में एक महिला का निर्वस्त्र शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। सूचना पर थाना भांसी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका की पहचान रीना रयामी के रूप में हुई। उस समय मृतका के पति राजेश रयामी ने ही रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी की हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति ने की है।

पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि रीना रयामी की मौत गला घोंटने से हुई थी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

तकनीकी जांच और CCTV फुटेज ने खोली सच्चाई

दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय, एएसपी उदित पुष्कर (आईपीएस), एसडीओपी कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रहलाद साहू, सायबर सेल टीम और विशेष जांच दल ने लगातार एक महीने तक क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज और हजारों मोबाइल नंबरों का विश्लेषण किया। जांच में यह सामने आया कि घटना के दिन मृतका शाम को अपने घर पहुंची थी, जिसके बाद उसके पति से झगड़ा हुआ था।

पुलिस ने पति राजेश रयामी (27 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ। पहले तो आरोपी पुलिस को गुमराह करने लगा। कड़ाई से पूछताछ पर उसने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने रात लगभग 8 बजे पत्नी रीना का गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

शव को निर्वस्त्र कर झाड़ियों में फेंका

हत्या के बाद राजेश ने अपने चाचा रमेश रयामी (36 वर्ष) की मदद से शव को बाइक में लादकर जंगल ले जाकर झाड़ियों में फेंक दिया। आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए रीना को निर्वस्त्र कर झाड़ियों में फेंका, ताकि ऐसा लगे कि बलात्कार के बाद हत्या हुई है। उन्होंने रीना का मोबाइल फोन फ्लाइट मोड में कर दिया और कपड़े व बैग को भी झाड़ियों में छिपा दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

झाड़ियों में मिली युवती की नग्न लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button