पत्नी की हत्या कर परिजनों को बताया सामान्य मौत, अंतिम संस्कार की कर रहा था तैयारी, श्मशान घाट में पहुंच गई पुलिस
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- आरंग क्षेत्र में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी परिजनों को सामान्य मौत की सूचना देकर अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए। श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के दौरान कुछ लोगों ने मृत महिला के गले में चोट के निशान देखे तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मामला रायपुर जिले के आरंग थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार आरंग के ग्राम गौरभाट निवासी शेखर साहू की पत्नी यशोदा साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिसके अंतिम संस्कार की तैयारी में परिजन जुट चुके थे। अंतिम दर्शन के दौरान इकट्ठा हुए लोगों ने मृतिका यशोदा के गले में फंदे के निशान देखा। जिसके बाद किसी अनहोनी की आशंका में इसकी सूचना आरंग थाना पुलिस को दी गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और यशोदा साहू के शव को कब्जे में लेकर शव की फॉरेंसिक टीम से जांच करवाकर और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि
पुलिस के प्रारंभिक जांच में मृतिका के पति शेखर साहू द्वारा पूछताछ करने पर पहले तो उसने कमरे के छत के हुक से फांसी लगाना बताया। परिजनो ने मृतिका की मृत्यु सेप्टीक जाते समय चक्कर आकर गिरने से होना बताया फिर बाद में फांसी लगाने से अस्पताल ले जाते समय मृत्यु होना बताया। इस तरह अलग-अलग बयान से पुलिस का संदेह बढ़ गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने बाद संदेहियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर शेखर साहू ने अपने पत्नी की हत्या करना कबूल कर लिया।
पत्नी के चरित्र पर करता था शंका
पूछताछ में आरोपी शेखर साहू ने बताया कि वह सरकारी राशन दुकान में सेल्समैन का काम करता था। वह 6 जनवरी को दोपहर एक बजे खाना खाने अपने घर पहुंचा तो उसकी पत्नी यशोदा मोबाइल पर अपनी मां से बात कर रही थी। उसे लगा कि वह किसी दूसरे व्यक्ति से बात कर रही है। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर शेखर ने रस्सी से यशोदा का गला दबा दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों के बीच होता था विवाद
उसने बताया कि वह पहले से ही अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। इस कारण दोनों के बीच आए दिन विवाद होते रहता था। हत्या को छुपाने के लिए आरोपी ने यशोदा के मायके वालों को चक्कर खाकर गिरने से मौत होना बताया और गांव वालों को बाथरूम में फिसलकर गिर जाने से मौत होने की झूठी कहानी बताता रहा। फिलहाल आरंग पुलिस आरोपी शेखर साहू को न्यायिक हिरासत लेकर आगे की कार्रवाही में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
महिला से बात करने पर दो युवकों के बीच विवाद, एक की गला दबाकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार