चरित्र संदेह में पत्नी की गला घोंटकर हत्या, तालाब में फेंक दिया शव, आरोपी पति गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– चरित्र संदेह के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद शव को तालाब में फेंक दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बलरामपुर जिले राजपुर थाना अंतर्गत बरियों चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार के ग्राम ककना खालपारा निवासी सीताराम पैकरा (35 वर्ष) की शादी वर्ष 2015 में ग्राम पलमा निवासी सुनीता पैकरा से हुई थी। दंपती के तीन बच्चे हैं। सीताराम अपनी पत्नी के कैरेक्टर पर शक करता था, जिसे लेकर उनके बीच अक्सर विवाद भी होता था। 27 अगस्त की दोपहर करीब 12 बजे दोनों के बीच फिर विवाद हो गया। जिसके बाद गुस्स में आकर सीताराम ने रस्सी से सुनीता का गला घोंट दिया और शव को गांव के पास स्थित तालाब में फेंक दिया।
इसके बाद आरोपी ने चौकी में पहुंचकर इसकी सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। वहीं घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तालाब से शव बरामद किया। मृतका के गले में रस्सी बंधी हुई थी। पीएम रिपोर्ट में भी स्पष्ट हुआ कि सुनीता की मौत गला घोंटने से हुई है और यह हत्या का मामला है। पुलिस ने आरोपी पति सीताराम पैकरा के खिलाफ धारा 103(1), 238 के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर ब्रेकिंगः तीजा से घर लौटी पत्नी की हत्या, चरित्र शंका में लोहे की रॉड से सिर पर किया हमला