पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, शराब पीने की लत से परेशान था पति

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवक ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी अपनी पत्नी की शराब की लत से परेशान था। पुलिस ने घटना के कुछ घंटों बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला कोंडागांव जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के धनपुर गांव का है।
जानकारी के अनुसार, मृतका के पिता संतुराम कोर्राम ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी रजबती की शादी 9 साल पहले प्रेम नेताम से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। पति-पत्नी दोनों शराब के आदी थे। उन्होंने बताया कि रजबती को अक्सर शराब पीने के लिए बाहर जाने की आदत थी। जिससे उसका पति परेशान था। घटना वाले दिन भी वह शराब पीने के लिए बाहर गई थी। पति उसे ढूंढने निकला था। पत्नी को अपने मामा के घर छिपा देख आरोपी आग बबूला हो गया और वहीं डंडे से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
इसके बाद वह उसे घर ले गया और डंडे से बुरी तरह पीटा, जिससे रजबती की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर ब्रेकिंगः तीजा से घर लौटी पत्नी की हत्या, चरित्र शंका में लोहे की रॉड से सिर पर किया हमला