बंद कमरे में मिली महिला की लाश, पति पर हत्या का संदेह, टांगी के बेंट से पीट-पीटकर मारने का आरोप, आरोपी फरार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक विवाहित महिला की लाश बंद कमरे में मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि परिजन और ग्रामीणों ने सुबह महिला को घर में न पाकर तलाश की, लेकिन जब कमरे का दरवाज़ा खोला गया तो उसकी लाश जमीन पर पड़ी मिली। घटना सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार ग्राम अंकिरा में सोमवार सुबह अमासो अगरिया (30) का शव घर के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। ग्रामीणों के अनुसार रविवार दोपहर पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद हुआ था। इस दौरान अलाप ने पत्नी अमासो को गाली-गलौज करते हुए टांगी से मारने की कोशिश की, लेकिन गांव के इंदर सिदार और विदेशी यादव ने बीचबचाव कर मामले को शांत कराया। शाम होते-होते विवाद फिर भड़क उठा।
पति पर हत्या का संदेह
बताया गया कि रात करीब 7 बजे अलाप ने घर में रखी टांगी के बेंट से अमासो की बेरहमी से पिटाई की। सोमवार सुबह जब घर का दरवाज़ा खुलवाया गया तो अमासो मृत पड़ी मिली। उसके शरीर पर लकड़ी के बेंट से मारने के कई चोटों के निशान थे। घटना के बाद मृतका का पति अलाप अगरिया फरार है, जिससे उसी पर हत्या किए जाने की आशंका है।
सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। थाना प्रभारी के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। आरोपी पति अलाप अगरिया घटना के बाद फरार है। उसकी तलाश तेज कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
पत्नी की हत्या कर पैरावट में छिपाई लाश, पत्नी के इस आदत से परेशान था पति, जानिए पूरा मामला











