बिजली बिल को लेकर महिलाओं का फूटा गुस्सा: SDM को सौंपा ज्ञापन, कहा- हाफ बिल योजना फिर से लागू करे सरकार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– लगातार बढ़ते हुए बिजली बिल को लेकर महिलाओं का गुस्सा फुट पड़ा। सरकार को अपनी पीड़ा बताने छत्तीसगढ़ महतारी संस्थान की महिलाओं ने SDM कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया, बिजली बिल की पर्चियां दिखाते हुए अपना विरोध जताया। साथ ही ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगें रखी।
महिलाओं का कहना है कि जहां एक ओर बढ़ती मंहगाई से आम नागरिक परेशान व बेहाल है वहीं, दूसरी ओर सरकार ने हॉफ बिजली बिल योजना बंद करके जनता के पसीने छुड़ा दिये है। अब दुगुनी, तिगुनी बिजली बिल की मार जनता को झेलनी पड़ रही है। इसी चिंतनीय विषय को लेकर छत्तीसगढ़ महतारी सेवा संस्थान की महिलायें भारी बिजली बिल के साथ सरकार तक अपनी समस्या पहुंचाने धमतरी एस.डी.एम. कार्यालय पहुंची है।
आप बीती बताते हुये प्रदेश अध्यक्ष मोहनी साहू ने बताया कि पहले बिजली बिल 300-500 आता था तो अब बिजली बिल गड़बड़ा गया है। वहीं जिला अध्यक्ष कनक शाह ने कहा कि, आज के महंगाई के दौर में बाकी वस्तुओं की बढ़ती कीमतों ने तो कमर तोड़ रखी ही है, वहीं ऐसे में बढ़े बिजली बिल से आम नागरिकों का बजट गड़बड़ा गया है।
वहीं संस्थान कि प्रदेश मीडिया प्रभारी सैय्यदा मुनीजा़ हुसैनी ने कहा कि, सरकार ने हॉफ बिजली बिल का आश्वासन दिया था पर हॉफ बिजली बिल के आश्वासन समय बितने के साथ कोरा आश्वासन ही रह गया, यहां तक नया स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली का बिल भी बढ़कर हवा की तरह दौड़ रहा है। अब ऐसे हाल में आम जनता जो माह का 8000-10000 कमा रहा वह बिजली बिल पटाये ! घर के खर्च चलाये? बच्चों को पढ़ाये ? गैस भरवायें क्या-करे? क्या न करें? सवाल ये है कि,महंगाई डायन से सो आम नागरिक निपट नहीं पा रहा है तो बढ़ते बिजली के बिल कैसे पटाये?
हाफ-बिल योजना को फिर से लागू करे सरकार

महिलाओं ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम धमतरी एस.डी.एम. को ज्ञापन सौंपतें हुए मांग रखी कि बढ़े हुए बिजली बिल से मध्यमवर्गीय और रोजाना कमाने-खाने वाले परिवार परेशान हैं। पहले की तरह हाफ-बिल योजना को फिर से लागू किया जाए। ताकि मध्यमवर्गीय परिवार को थोड़ी राहत मिल सके। अब देखना होगा कि सरकार इस गंभीर समस्या का समाधान कब तक करती है, ताकी आमजन बढ़े बिजली बिल से राहत कि सांस ले सके।
इस अवसर पर महतारी संस्थान की प्रदेश अध्यक्ष मोहनी साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष शमीना अंजुम, प्रदेश मीडिया प्रभारी मुनीजा हुसैनी, प्रदेश सचिव भावना मरकाम, प्रदेश कोषाध्यक्ष भारती साहू ,प्रदेश सह सचिव शास्त्री सोनवानी, जिला अध्यक्ष कनक शाह, वार्ड अध्यक्ष मंजू टेमरे, भारती सोनी, दयावती ढीमर, रोशनी साहू, गीतांजलि साहू, शकुन साहू, कनीज फातिमा ,नजमा, लिलेश्वर साहू, खिलेश्वर साहू, आशिफ कच्छी, सोहेल, नवित कुरेशी, गंगा पटेल, गंगा राम साहू, संजय साहू, रविंद रिंगरि, कुमारी ढीमर, सावित्री, कुंती यादव, जानकी साहू, हमीद खान, जगदीश पटेल, पुनारद साहू, उमा पटेल, मंजू साहू, रामेश्वरी देवांगन एवं समस्त जिलेवासी एवं वरिष्ठ गण मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c











