विश्व आदिवासी दिवस एवं राष्ट्रीय भोजली महोत्सव मनाने बैठक संपन्न, राष्ट्रीय स्तर पर 9 अगस्त को होगा कार्यक्रम का आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :–  प्रकृति और संस्कृति को संरक्षित करने गत दिनों गोंडी धर्म संस्कृति सरंक्षण समिति एवं छत्तीसगढ़ गोंडवाना संघ जिला गरियाबंद, महासमुंद उड़ीसा प्रदेश का संयुक्त जिला स्तरीय बैठक माता धनई कोदई प्रांगण ग्राम गुंडरदेही (फिंगेश्वर ) जिला गरियाबंद में संपन्न हुआ। बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस एवं राष्ट्रीय भोजली महोत्सव इंडोर स्टेडियम बुढ़ा तालाब रायपुर में मनाये जाने तथा साथ ही आगामी कार्यक्रमों के बारे में प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा जानकारी दिया गया।

गोंडवाना समाज इस कार्यक्रम को विगत 18 वर्षो से परम श्रद्धेय गोंडवाना गुरुदेव दुर्गे भगत जगत जी एवं ममतामयी गुरुमाता दुर्गे दुलेश्वरी दाई के आशीर्वाद व सानिध्य तथा सगा समाज के सहयोग से मनाते आ रहें, पुरखों से चली आ रही संस्कृति और परंपरा को संरक्षित करते हुए आदिवासी वेशभूषा के साथ झूमते झामते एकता और भाई चारा के साथ देश और समाज की खुशहाली का सन्देश देते हुए यह कार्यक्रम मनाया जाता हैं।

इस बैठक में मुख्य रूप से चंद्रभान नेताम प्रांताध्यक्ष गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति, एस आर धुर्वे प्रदेश अध्यक्ष छग गोंडवाना संघ, प्रीतम छेदैहा प्रांतीय महासचिव , गौकरण कुंजाम प्रांतकोषाध्यक्ष, सिया मंडावी संयोजक, लच्छन मरकाम प्रांतीय संयोजक व प्रवक्ता, नोकचंद छेदैहा जिला संरक्षक, केशरी सिंह नागेश, लम्बोदर ध्रुव जिला सचिव, रूपेंद्र ध्रुव जिला सहसचिव, मेघराज पोर्ते, लालेन्द्र कोमर्रा, थानसिंह कोमर्रा, भागीरथी नागेश, बैचंद मरकाम, जागेश्वर ध्रुव ब्लॉक अध्यक्ष छुरा, खेलावन कुंजाम, खेमसिंह पोर्ते, टेसू नेताम, बजरंग मांझी जी दिनेश मांझी उड़ीसा, प्रेम सिंह पोर्ते, दीपक जगत सुदर्शन मंडावी, महासमुंद के साथ जिला, ब्लॉक के साथ सक्रिय कार्यकर्त्तागण व सैकड़ों की संख्या में समाजिकजन उपस्थित रहे। 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

कोसमुंडा में झांसी महिला समूह का वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न, 23 ग्राम संगठनों की डेडियों ने साझा की सफलता की कहानियाँ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button