ई चालान से बचने आरोपियों ने लगाया शातिर दिमाक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऐसे पकड़ में आए आरोपी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर में ट्रैफिक फाइन से बचने के लिए के लिए दो युवकों ने अपने गाड़ी के नंबर बदल दिए। इसका भंडाफोड़ तब हुआ जब दो अन्य व्यक्तियों ने ई चालान आने पर पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। आरोपियों ने गाड़ी के नंबर प्लेट में छेड़छाड़ करते हुए गाड़ी का नंबर बदल दिया और ट्रैफिक नियमों की धज्जी उड़ाते शहर में गाड़ी दौड़ाते रहे।

मिली जानकारी के अनुसार अरूण अवस्थी एवं दीपक देवांगन ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर कार्यालय पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज करवाई कि किसी अज्ञात वाहन चालक द्वारा अपने वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर का फर्जी तरीके से उपयोग किया जा रहा है जिसका ई चालान प्राप्त हुआ है। शिकायत पर आईटीएमएस के माध्यम से जांच करने पर पता चला कि जारी ई-चालान में जो फूटेज कैप्चर हुआ है वह आवेदकों का वाहन नंबर तो था लेकिन वाहन उनका नही था। दोनों वाहन मालिकों में एक के पास 39000/- और दूसरे के पास 14000/- का ई चालान पहुंचा था।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने सिविल लाइन पुलिस में इसकी शिकायत दी। जिसके बाद ताज नगर रायपुर निवासी मोहम्मद अहमद और राजा तालाब निवासी भावेश सावरकर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जब इनके गाड़ी के नंबर देखे तो वे भी हैरान हो गए। एक आरोपी जिसके बाइक का नंबर CG04 PC 3559 था इसमें 5 को मार्कर से 6 बना दिया गया था। वहीं दूसरे आरोपी जिसके स्कूटी का नंबर CG04 PT 5289 था इसके अंतिम के नंबर 9 को मार्कर से 8 बना दिया था।

ई-चालान से बचने गाड़ियों के नंबर बदल दिए

एक गाड़ी पर 9 ई-चालान जारी हुए थे जिसमें कुल 39 हजार रुपए फाइन काटा गया था। वहीं दूसरी गाड़ी पर 4 ई-चालान जारी हुए थे जिसमें 14 हजार रुपए फाइन किया गया था।पुछताक्ष में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ई-चालान से बचने के लिए अपने गाड़ियों के नंबर बदल दिए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को नंबर टेंपरिंग करने के मामले में 603/2024 धारा 318(4), 319(2), 338, 336 (3), 340(2) 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर लिया है।

डॉ0 अनुराग झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर द्वारा वाहन चालकों से अपील की गई है, यातायात नियम सड़क पर सुरक्षित व सुगमता पूर्वक चलने के लिए बनाया गया है। यातायात निमयों का पालन कर वाहन चलाने से ई चालान जारी नही होगा। ई चालान से बचने के लिए नम्बर प्लेट में नम्बरों के साथ छेड़छाड़ करना कानूनन अपराध है, ऐसा कदापी ना करें, इससे आपको असुविधा होगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

यह खबर भी जरुर पढ़े

पैसा डबल होने का लालच देकर कंपनी में जमा करवाया पैसा, आरोपी गिरफ्तार, पहले भी इसी प्रकार के जुर्म में काट चुके है सजा

Related Articles

Back to top button