बहन के साथ युवक को देख भाइयों ने खोया आपा, फिर कर दिया ये कांड, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की युवती के भाइयों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।

धान खरीदी में कम्प्यूटर ऑपरेटर था

जानकारी के मुताबिक गेरसा निवासी दयाराम साहू (27 वर्ष) धान खरीदी केंद्र में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ था। मंगलवार की रात दयाराम अपनी प्रेमिका से मिलने ग्राम तराईमार गया था। इस दौरान लड़की के दो भाई निरंजन सिदार (31) और राजू सिदार (18) वहां पहुंच गए। दया को अपनी बहन के साथ बैठा देख वे भड़क गए। दोनों ने रॉड उठाकर दया पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिर, सीने और गर्दन में गंभीर चोट लगने से दया बेहोश हो गया।

इलाज के दौरान युवक की मौत

दया को गंभीर हालत में पहले धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल ले जाया गया। यहां उसकी हालत में कोई सुधार न होता देख डॉक्टर ने उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इसी बीच रास्ते में युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी भाइयों को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

दोनों भाइयों को जेल भेजा

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दयाराम का उसकी बहन से प्रेम संबंध था, जिससे दोनों भाई नाराज थे। दयाराम जब उसके घर पहुंचा तो दोनों भाइयों का गुस्सा और बढ़ गया। दोनों ने मिलकर मोटरसाइकिल के शॉक एब्जॉर्बर रॉड से दयाराम की पिटाई कर दी। बहरहाल पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

युवक पर लकड़ी के बत्ते से हमला, इलाज के दौरान मौत, पति-पत्नी समेत एक ही परिवार के 6 लोग गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button