मामूली बात पर युवक के गर्दन में मारा चाकू, मौत, संदेही हिरासत में पूछताछ कर रही पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– प्रदेश में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। धमतरी में हुए ट्रिपल हत्याकांड का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि बालोद जिले में धमतरी के एक युवक की गर्दन में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। घटना बालोद जिले के पुरुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, पुरुर क्षेत्र के ग्राम चिटौद में 12 अगस्त मंगलवार शाम दो युवकों के बीच मामूली कहासुनी हो गई। जिसके बाद आरोपियों ने युवक की गर्दन में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान भागवत मरकाम (32) के रूप में हुई है, जो धमतरी के ग्राम माडमसिल्ली का रहने वाला था। वह मेहमान बनकर बालोद गया था।
संदिग्ध हिरासत में, पुलिस पूछताछ कर रही है
बताया जा रहा है कि भागवत तालाब की ओर जा रहा था। इसी दौरान बसंत किराना स्टोर के सामने विवाद हो गया। गंभीर रूप से घायल भागवत को तुरंत धमतरी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने संदिग्ध मनीष सिन्हा को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पुरुर पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
धमतरी ब्रेकिंग: तीन युवकों की चाकू मारकर हत्या, 2 नाबालिग सहित 8 आरोपी गिरफ्तार