छुरा ब्रेकिंग: स्कूल के पीछे फंदे पर लटके मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के छुरा क्षेत्र में एक युवक की लाश फंदे पर लटकी मिली। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार छुरा ब्लॉक मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पक्तियां में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के 20 वर्षीय युवक खिलेश्वर ध्रुव ने स्कूल के पीछे बेलवा पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक कल गांव में आयोजित छठी कार्यक्रम में शामिल हुआ था, जहां खान-पान और मिष्ठान वितरण भी हुआ था। वहीं उसे आखिरी बार कल शाम को देखा गया था।
आज सुबह गांव के एक व्यक्ति ने जब स्कूल के पीछे बेलवा पेड़ में युवक का शव फांसी से लटका देखा, तो तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाना को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल पूरे गांव में घटना को लेकर शोक की लहर है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
छुरा ब्रेकिंग: फंदे पर लटके मिला युवक का शव, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस