नवापारा ब्रेकिंग: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा-राजिम:– नवापारा के वार्ड क्र. 2 खोली पारा के रहने वाले एक शादीशुदा युवक ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
थाना गोबरा नवापारा के एएसआई गुलाब सिन्हा ने बताया कि खोलीपारा वार्ड में रहने वाला संजू साहू पिता स्वर्गीय मस्तराम साहू 41 वर्ष ने अपने घर के अंदर कमरा का दरवाजा बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक के परिजन वार्ड पार्षद ओम कुमारी-संजय साहू ने घटना की खबर लगते ही उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा इलाज के लिए लाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। नवापारा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आत्महत्या की अन्य खबरे भी पढ़े…
ब्यूटीशियन की बंद कमरे में मिली लाश: हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस