करवा चौथ की रात युवक की हत्या, नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– करवा चौथ की रात एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शराब पीने के बाद मृतक और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपियों ने बांस बल्ली और पत्थर से वार कर हत्या कर दी। घटना दुर्ग जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
शनिवार सुबह मिली थी लाश
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह दुर्ग के मोहलाई इलाके में बिजली ऑफिस के सामने एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतक की पहचान दुर्ग के शिवपारा निवासी 35 वर्षीय अनिल यादव के रूप में हुई। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक शुक्रवार रात करीब 11 बजे घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। करवा चौथ का व्रत रखने वाली उसकी पत्नी देर रात तक उसका इंतजार कर रही थी।
मृतक अनिल के सिर में गंभीर चोटें थीं और उसका काला एक्टिवा स्कूटी पास में ही खड़ा था। मृतक ई-रिक्शा चालक और पेंटर का काम करता था। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान मुखबिर से तीन संदिग्धों के बारे में सूचना मिली जो रात में घटना स्थल के पास देखे गए थे। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उन्होंने हत्या की बात कबूल कर ली।
नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना वाली रात सभी ने एक साथ बैठकर शराब पी थी और सिगरेट पी थी। इसी दौरान आपसी विवाद के चलते उन्होंने अनिल के सिर पर डंडे और पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने साहिल टंडन उर्फ भोको, भुवन साहू और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त डंडा और पत्थर बरामद कर जब्त कर लिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
करवा चौथ पर पत्नी करती रही इंतेजार, सुबह मिली पति के मौत की खबर, संदिग्ध हालत में मिला शव