मंदिर से त्रिशूल निकालकर युवक की हत्या, पहचान छिपाने पेट्रोल डालकर जलाने के प्रयास, जानिए पूरा मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले के एक युवक की त्रिशूल घोंपकर हत्या कर दी गई है। इसके बाद आरोपी ने शव की पहचान छिपाने के लिए पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना रसमड़ा हाइवे से लगे एक मंदिर के पास की है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने मंदिर के पास लाश को जलता देखा तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मृतक की पहचान करने के साथ ही हत्यारों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि रसमड़ा हाइवे से लगे सतबहिनियां मंदिर के किसी की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही दुर्ग एसपी के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि शव के ऊपर के हिस्से को पेट्रोल डालकर जलाने के प्रयास किया गया है। पास ही एक लावारिस बाइक भी खड़ी हुई मिली। जिसकी नंबर सीजी 04 सीएफ 0773 है।
पुलिस के मुताबिक पहले युवक की बेरहमी से हत्या की गई उसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए चेहरे और ऊपर के शरीर को जलाने की कोशिश की गई है। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव की पहचान करने के लिए पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस को घटना स्थल के पास ही एल्युमिनियन के प्लेट और बाइक के साइड पैनल व मडगार्ड के टुकड़े मिले हैं। साथ ही एक आधार कार्ड का टुकड़ा भी मिला। हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि वो आधार कार्ड मृतक का है या आरोपी का। वहीं घटना स्थल को देखकर ऐसी आशंका जताई जा रही है कि चोरी के माल के बंटवारे के चलते हुए विवाद के बाद ये वारदात हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दुर्ग के एसपी शलभ सिन्हा ने कहा, अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। लाश के पास आधार कार्ड के टुकड़े मिले हैं। जिस व्यक्ति का आधार कार्ड है, उसके बारे में भी पता किया गया है। उसके बारे में भी पता नहीं चल सका है। मामले की जांच जारी है। जल्द ही कुछ ठोस जानकारी मिलने की उम्मीद है।