हेल्थ टॉक एवं निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन
192 से अधिक लाभार्थियों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) रायपुर :- महिलाओं एवं पुरुषों में कैंसर के प्रारंभिक लक्षण, उनकी रोकथाम एवं इलाज हेतु जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर हेल्थ टॉक का आयोजन किया गया। यह आयोजन 05 नवम्बर 2022 को अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के सामाजिक पहल अंतर्गत नंद घर परियोजना के नवागांव में आयोजित किया गया। जिसमें डॉक्टर भावना सिरोही, मेडिकल डॉक्टर, बालको मेडीकल सेंटर रायपुर द्वारा 45 महिलाओं एवं अन्य लाभार्थी के मध्य कैंसर जागरूकता को लेकर हेल्थ टॉक दिया गया।
हेल्थ टॉक के उपरांत लाभार्थियों के लिए निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच परामर्श भी रखा गया था जिसमें बालको मेडिकल सेंटर से डॉ, वेणुगोपाल पाल, डॉ आनंद शर्मा और डॉ मोहम्मद इरशाद द्वारा लाभार्थियों को निःशुल्क कैंसर परामर्श एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ साथ दवा वितरण किया गया। इसमें 192 से अधिक लाभार्थियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। आयोजन को सफल बनाने एवं आवश्यक सहयोग हेतु हरप्रीत सिंह भारी द्वारा बीएमसी के विषय में सविस्तार जानकारी दिया। जिसमें हॉस्पिटल में उपलब्ध सेवाओं को सभी लाभार्थी के द्वारा सराहा गया।
उक्त स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के नंद घर आंगनबाडी कार्यकर्ता हीरा बाई साहू और सहायिका तारीका सेन, पार्वती साहू, खेमिन साहू, अंजनी साहू का पूरा सहयोग रहा। ग्राम के सरपंच भागवत साहू ने शिविर के दौरान पूरा मार्गदर्शन एवं आवश्यक सहयोग प्रदान किया। नंद घर परियोजना के ऑपरेशनल पार्टनर जनमित्रम की ओर से पूरे कार्यक्रम का निर्वहन परियोजना के असिस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर पंकज वर्मा द्वारा किया गया। साथ ही रायपुर क्षेत्र के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर्स धर्मेन्द्र साहू, पारक साहू, साक्षी चंद्राकर, हितेश साहू, तुकेश्वर साहू, दीपक चंद्राकर, धात्री साहू, संजना यादव, पूजा मानिकपुरी की भी अहम भूमिका रही।