सामाजिक पेंशन योजनान्तर्गत , दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन के लाभार्थियों को सीडिंग कराना अनिवार्य

सामाजिक पेंशन योजनान्तर्गत , दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन के लाभार्थियों को सीडिंग कराना अनिवार्य – नरेंद्र विश्वकर्मा

सुजीत कुमार सिंह

गाजीपुर – जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी     नरेन्द्र विश्वकर्मा ने एकीकृत सामाजिक पेंशन योजनान्तर्गत , दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे , लाभार्थियों को अवगत कराया  है कि उपर्युक्त योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहे , ऐसे लाभार्थी जो अभी तक आधार सीडिंग नही कराये है वे तत्काल http:@@sspy-up.gov.in  पर अपने बैंक खाते का आधार सीडिंग करते हुए , स्वयं या सहज जनसेवा केन्द्र के माध्यम से आधार का प्रमाणीकरण अवश्य करा लें। दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे , जिन लाभार्थियों के आधार अथेंटिकेशन नहीं होगे । उनकी पेंशन की दूसरी किस्त बैंक खाते में नही जायेगी। यह भी अवगत कराना है कि यदि लाभार्थी को स्वयं या सहज जनसेवा केन्द्र के माध्यम से आधार का प्रमाणीकरण में किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो ऐसे लाभार्थी  अपना आधार कार्ड, बैंक पासबंुक की छाया प्रति एवं मोबाइल नम्बर सहित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में किसी    भी कार्य दिवस में सम्पर्क स्थापित कर अपना आधार प्रमाणीकरण करा सकते है।

रिपोर्टर संवाददाता –

Related Articles

Back to top button