108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए जिला स्तरीय बैठक का आयोजन, प्रचार प्रसार के लिए टोली का गठन
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- त्रिवेणी संगम के पावन धरा पर माह जनवरी 2025 में भव्य 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन होना है। जिसकी तैयारी हेतु गायत्री शक्ति पीठ नवापारा के सभी निष्ठावान कार्यकर्ता अपने तन, मन और श्रम से इस आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए है । नगर के समस्त नागरिक बंधुओं के कल्याण के लिए ना धुप देख रहे, ना ही छांव वे तैयारी निरंतर कर रहे हैं। जिससे यह 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
गायत्री महायज्ञ की तैयारी और किस प्रकार की व्यवस्था करनी है इस हेतु सोमवार को जिला स्तरीय गोष्ठी (बैठक) का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में सर्व प्रथम गुरू वंदना के साथ बैठक की शुरुआत हुई। इस गोष्ठी में स्थान का चयन एवं जिले के अंतर्गत जितने ब्लॉक है उन ब्लाॅको में सम्पर्क कर इकाई के माध्यम से यज्ञशाला में बैठने के लिए 108 जोड़ा नवदंपति भाई बहन को सम्पर्क करने तथा उन्हे साधना, गायत्री चालीसा, दीप यज्ञ एवं स्वाध्याय पाठशाला चलाने के लिए ब्लाॅक के ईकाइयों तक पहुँचने के लिए आज टोली का गठन किया गया।
इसके साथ ही टोली नायक को तिलक लगाकर सम्मान एवं सभी उपस्थित नारी शक्तियों को भी तिलक लगाकर सम्मानित किया गया । इसके अलावा और भी अन्य गतिविधियों को संचालन करने के लिए विशेष चर्चा किया गया। इस जिला स्तरीय गोष्ठी उपजोन संगठन प्रभारी, उपजोन समन्वयक, जिला समन्वयक, रायपुर उपजोन के सभी ब्लाॅक समन्वयक मुख्य प्रबंध ट्रस्टी, 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के अध्यक्ष, संयोजक, प्रचार-प्रसार प्रभारी, प्रज्ञा पीठ के सभी कार्यकर्ता गायत्री शक्ति पीठ नवापारा के सक्रिय नारी शक्ति महिला मंडल के सदस्य एवं युवा भाई बहन इस जिला स्तरीय गोष्ठी में शामिल होकर ब्लॉकों तक पहुंचने के लिए संकल्प लिए।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
अन्य खबर भी जरूर पढ़े
नारी सशक्तिकरण कार्यशाला : नारी यदि चाहेगी तो घर, परिवार व राष्ट्र की दिशा व दशा मोड़ दे