नवापारा ब्रेकिंग : राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध मुरूम उत्खनन करते 2 चैन माउंटेन सहित 3 हाइवा जब्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- नवापारा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मुरुम का अवैध उत्खनन करते 2 चैन माउंटेन सहित 3 हाइवा को जब्त किया गया है। यह कार्रवाई एसडीएम अभनपुर द्वारा की गई है। मामला गोबरा नवापारा क्षेत्र के ग्राम घोरभट्ठी का है।

राजस्व विभाग की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार गोबरा नवापारा तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोरभट्ठी में अभनपुर एसडीएम रवि सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अवैध रूप से मुरुम उत्खनन करते हुए 2 चैन माउंटेन मशीन और 3 हाईवा को जब्त किया है।

2 चैन माउंटेन और 3 हाईवा जब्त

एसडीएम सिंह ने बताया कि उन्हें ग्राम घोरभट्ठी में अवैध मुरुम उत्खनन की शिकायत मिली थी, जिस पर आज जब मौके पर पहुंचकर जांच की गई। इस दौरान खसरा नंबर 128 में अवैध मुरूम उत्खनन होना पाया गया। जांच में उत्खनन कर रहे लोगों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। इसके बाद उत्खनन में लगे 2 चैन माउंटेन और 3 हाईवा को जब्त किया गया है।

15 दिनों से जारी था अवैध उत्खनन

कार्रवाई के दौरान गोबरा नवापारा प्रभारी तहसीलदार सूरज बंछोर, नायब तहसीलदार आलोक वर्मा, राजस्व निरीक्षक, पटवारी समिति अन्य अधिकारी उपस्थित थे। राजस्व विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से जिला खनिज विभाग की सक्रियता की पोल भी खुल गई है। मुरुम उत्खनन का कार्य पिछले 15 दिनों से जारी है, जहां लगातार 24 घंटे मुरुम का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था, लेकिन खनिज विभाग को इसकी भनक नहीं लगी।

भारतमाला प्रोजेक्ट हो रहा था मुरुम का उपयोग

बताया जा रहा है कि ग्राम में मुरुम उत्खनन करने वालों को पंचायत द्वारा दी गई खसरा और रकबा से, अलग खसरा व रकबा पर मुरुम उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। ग्राम में चर्चा का विषय है कि मुरुम का उपयोग भारतमाला प्रोजेक्ट में किया जा रहा था।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

सरपंच की मनमानी : बिना पंचायत प्रस्ताव के कर दी लाखों की हेराफेरी, मुरुम उत्खनन के लिए खनिज विभाग से भी नही ली परमिशन, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button