दो दुकानों से 02 लाख 55 हजार की चोरी, फिंगेश्वर पुलिस ने एक नाबालिक सहित 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, ऐसे पकड़े गए आरोपी
दोनों आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध है

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम क्षेत्र के राशन दुकानों से 02 लाख 55 हजार की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों ने अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार 26.07.2025 को नारायण साहू ग्राम देवगांव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 25/07/2025 के रात्रि किराने के दुकान को बंद कर ताला लगाकर सोने चला गया। जब सुबह उठ कर देखा तो दुकान के दरवाजा में लगा ताला निकला हुआ था और अंदर जाकर देखा तो गल्ला भी नही था, गल्लक में करीबन 25000 रू रखा हुआ था। साथ ही दूसरे रूम में जाकर देखा तो अलमारी खुला हुआ था। अलमारी में रखे नगदी 150000 रू एवं दुकान से 02 टिपा तेल कीमती 4100 रू, चार पैकेट चांवल कीमती 6000 रू भी गायब था। रिपोर्ट पर थाना फिंगेश्वर में अपराध क्रमांक 233/2025 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया।
दूसरे मामले में होटल में चोरी
इसी तरह दूसरे मामले में श्रीराम देवांगन ग्राम बोरसी ने फिंगेश्वर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बोरसी बस स्टैंण्ड में उसका होटल है। जिसमें पुरा काम खतम कर के रात्रि होटल को बंद कर सोने के लिए घर चला गया। सुबह देखा तो स्टोर रूम के दरवाजे का ताला टुटा हुआ था तथा स्टोर रूम के अंदर अलमारी में रखे गुल्लक नही था गुल्लक में करीबन 80,000 रू था। जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था। रिपोर्ट पर थाना फिंगेश्वर मे अपराध क्रमांक 241/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया।
चोरी का पैसा उड़ाने में लगे रहे आरोपी
दोनो प्रकरणों में विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि ग्राम बोरसी के मिथलेश निषाद व एक विधि से संघर्षरत बालक (नाबालिक) द्वारा बहुत अधिक पैसा अनावश्यक रूप से शराब पीने व अन्य विलासिता की चीजों में खर्च कर रहे है। सूचना पर दोनों को पुलिस अभिरक्षा में ले कर पुछताछ किया गया। जिस पर दोनों ने ग्राम देवगांव व ग्राम बोरसी में चोरी करना स्वीकार किया ।
जिसके बाद दोनों आरोपियों से चोरी के कुल 65000 रू, 01 टीपा तेल तथा एक पैकेट एचएमटी चांवल जिसे छुपाकर रखा गया था जप्त कर पुलिस ने कब्जे में लिया। आरोपी मिथलेश निषाद पिता हीरासिंग निषाद उम्र 18 साल साकिन बोरसी व विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd