ABVP छत्तीसगढ़ का 57वां प्रदेश अधिवेशन : अभनपुर इकाई के राधेश्याम साहू व भावेश नवरंगे को मिली जिम्मेदारी, तीन प्रमुख प्रस्ताव पारित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 57वें प्रदेश अधिवेशन में प्रदेश भर से लगभग 800 छात्र प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर नवीन प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें अभनपुर इकाई के कार्यकर्ता राधेश्याम साहू को छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, बलौदाबाजार विभाग के पुनः विभाग संयोजक का दायित्व दिया गया।
वहीं, भावेश नवरंगे को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिला – तिल्दा (रायपुर ग्रामीण) का जिला संयोजक बनाया गया। राधेश्याम ने बताया कि अधिवेशन में प्रदेश मंत्री यज्ञदत्त वर्मा ने संगठन की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि ABVP छत्तीसगढ़ ने इस वर्ष अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए लाखों विद्यार्थियों को सदस्यता दिलवाई है।
इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ABVP के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि मेरे मित्र ने मुझसे पूछा था कि अन्य संगठनों और ABVP की रैलियों में क्या अंतर है, तब मैंने कहा कि जब बाकी संगठनों की रैली निकलती है, तो नगर में ताले लग जाते हैं, लेकिन ABVP की रैली निकालती है, तो वही बाजार पुष्प वर्षा से गूंज उठता है। उन्होंने ABVP के देश निर्माण में योगदान को सराहा और उदाहरण स्वरूप स्व. अरुण जेटली, शिवराज सिंह चौहान, बृजमोहन अग्रवाल जैसे नेताओं का नाम लिया, जो ABVP से अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की और जिन्होंने संगठन के कार्यों को बढ़ावा दिया।
तीन प्रमुख प्रस्ताव पारित
अधिवेशन के दौरान तीन प्रमुख प्रस्ताव भी पारित किए गए, जो विद्यार्थियों के हित में कार्य करेंगे। इसके अलावा, संगठन ने छात्र नेताओं को समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक किया, जिनमें महिला सुरक्षा, बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गुर सिखाने की आवश्यकता, जनजाति समाज का गौरवपूर्ण इतिहास, शैक्षणिक क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार और प्राध्यापकों की कमी जैसे मुद्दे शामिल थे। अधिवेशन के दूसरे दिन नगर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने फूलों की वर्षा कर नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। इस शोभायात्रा ने पूरे नगर को ABVP के राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के संदेश से जोड़ दिया।
शोभायात्रा के बाद खुले अधिवेशन के दौरान छात्र नेताओं ने समाज के विभिन्न मुद्दों पर भी बात किया, जिसमें महिला सुरक्षा के लिए बेटियों को गुर सिखाने की आवश्यकता, जनजाति समाज के गौरव साली इतिहास, छात्र संघ चुनाव, शैक्षणिक क्षेत्र में हो रहीं भ्रस्टाचार, प्राध्यापकों की कमी जैसे विषये सम्मिलित थे।
राधेश्याम साहू ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे संगठन के शीर्ष नेतृत्व प्रांत संगठन मंत्री महेश साकेत, प्रदेश मंत्री यज्ञदत्त वर्मा, मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखड़िया व संगठन का सदा ऋणी रहूंगा और इसे अपनी कर्तव्यनिष्ठा से पूरा करूंगा।
शुभचिंतकों ने दी बधाई
भावेश नवरंगे ने ABVP के कार्य पद्धति पर चर्चा करते हुए कहा कि ABVP केवल एक संगठन नहीं है, बल्कि यह एक जीवन दर्शन है, जो विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करता है जैसे कि कैसे एक सामान्य कार्यकर्ता के व्यक्तित्व निर्माण के लिए विद्यार्थी परिषद का मंच देकर व्यक्तित्व निखारने का काम करता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह अधिवेशन न केवल संगठन के महत्व को स्थापित करने वाला था, बल्कि यह एक उदाहरण प्रस्तुत करता है कि कैसे ABVP विद्यार्थियों को समाज में नेतृत्व का अवसर प्रदान करता है और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को सशक्त बनाता है।
अधिवेशन के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में नगर, जिले व विभाग के शुभचिंतकों प्रदीप साहू, दुष्यंत पटेल, वरुण राठी, ज्ञानप्रकाश चंद्राकर, लक्ष्य साहू, नीलकंठ साहू, कान्हा साहू, साहिल बंजारे, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया और व्यक्तिगत रूप से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
ABVP नवापारा इकाई ने की कार्यकारिणी की घोषणा, इन ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को मिला स्थान