695 : प्राण प्रतिष्ठा के पहले रिलीज होने जा रही फिल्म 695, क्यों पड़ा इस फिल्म का नाम 695, क्या है इसका रायपुर से कनेक्शन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) Movie 695:- कई सालो के लंबे संघर्ष के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है। इससे पहले ही राम जन्मभूमि के लिए चले संघर्ष पर एक बेहद रोचक हिंदी फिल्म 695 रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले ही यह फिल्म काफी चर्चा में है। रिलीज से पहले इस फिल्म का दिल्ली में भव्य प्रीमियर हुआ।
छत्तीसगढ़ के रायपुर से है इसका कनेक्शन
इस फिल्म में अरुण गोविल के अलावा कई नामी कलाकारों मनोज जोशी, केके रैना अशोक समर्थ जैसे कई कलाकार इतिहास के 550 साल से ज्यादा दबे तथ्यों को उजागर कर रहे हैं। फिल्म में गोविल रामगाथा सुनाते नजर आएंगे। वो एक साधु की भूमिका में हैं, जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के इंतजार में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। सबसे बड़ी और खास बात ये है कि इस फिल्म का छत्तीसगढ़ से खास कनेक्शन है। लोगों में इस बॉलीवुड फिल्म को देखने के लिए भारी उत्साह है।
19 जनवरी को हो रही रिलीज
राम जन्मभूमि विवाद पर बनी यह फिल्म ” 695 ” 19 जनवरी को देशभर के 800 सिनेमा घरों में एक साथ रिलीज होगी। शदाणी फिल्म्स के बैनर तले बने इस फिल्म को छत्तीसगढ़ के श्याम चावला ने प्रोड्यूस किया है। वहीं छत्तीसगढ़ बीजेपी के मीडिया प्रभारी और फिल्म के सह निर्माता सीए अमित चिमनानी, इंद्र मिश्रा और श्याम शदानी है। फिल्म को डायरेक्ट योगेश भारद्वाज और रजनीश बैरी ने किया है।
इसलिए रखा फिल्म का नाम 695
निर्माता ने इस फिल्म को रामजन्म भूमि आंदोलन की तीन महत्वपूर्ण घटनाओं से जोड़कर बनाया है। पहली घटना 6 दिसंबर 1992 की है, जब ढांचा ध्वस्त किया गया था। दूसरी घटना 9 नवंबर 2019 की है, जब सुप्रीम कोर्ट ने रामजन्म भूमि को लेकर रामलला विराजमान के पक्ष में फैसला देकर विश्व के समस्त सनातनियों के आस्था, विश्वास, तत्थात्मक धारणा को मान्यता दी। तीसरी घटना 5 अगस्त 2020 की है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य राम मंदिर का शिलान्यास किया। भारतीय जनमानस के हृदय से जुड़ी इन तीनों घटनाओं की तारीखें जोड़कर ही फिल्म का नाम 695 रखा गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu
और भी खबरों के लिए क्लिक करे :-
लो आ गई मोर छइयां भुईयां-2 की रिलीज डेट, 24 साल बाद आ रही है सतीश जैन की ड्रीम प्रोजेक्ट