करंट की चपेट में आने से 7 मवेशियों की मौत, दूसरी ओर आकाशीय बिजली गिरने से 15 बकरियों की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से 7 मवेशियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बिजली के खंभे से सर्विस तार टूटकर खेत में गिर गया था। मवेशी चरने के लिए खेत में गए थे। इसी दौरान वे करंट के संपर्क में आ गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और बिजली विभाग को दी। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सोंठ में करंट लगने से 7 मवेशियों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस और बिजली विभाग को दी। सूचना मिलते ही नवापारा पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। वहीं बिजली विभाग ने करंट सप्लाई बंद कराई। पुलिस ने पंचनामा तैयार किया, वहीं पशु चिकित्सा विभाग ने मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराकर मवेशी मालिक को सौंप दिया।
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। उन्होंने मांग की कि गांवों में जर्जर तार और खंभों की जांच कराई जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
आकाशीय बिजली गिरने से 15 बकरियों की मौत
इस बीच, कोरबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 15 बकरियां मर गईं। ग्राम छुईडोडा सोल्वा के किसान रोज की तरह मंगलवार को भी बकरियों को गांव से लगे खेत में चराने ले गए थे। दोपहर में अचानक मौसम बदल गया। हल्की बारिश के साथ बिजली चमकने लगी। सभी बकरियां एक पेड़ के नीचे इकट्ठा हो गईं। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से सभी बकरियां झूलस गई और उनकी मौत हो गई।
वहीं किसान दूसरी जगह खड़े थे, जिससे उनकी जान बच गई। इस घटना में तीन किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है। घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई। प्रशासन की टीम में पचनामा तैयार कर पीड़ित किसानों को मुआवजा की प्रक्रिया कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm