श्री राम जानकी विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मेधावी छात्र छात्राओं का किया गया सम्मान
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) : नवापारा नगर के संस्था श्री राम जानकी विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आज दिन बुधवार को नगर के सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति के द्वारा विद्यालय के कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं को टीफिन बॉक्स, पानी बॉटल, कॉपी, मिठाई एवं सालासर बालाजी की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं में कक्षा 10वीं से शुभम कंसारी पिता अमरु कंसारी, दिशा कंसारी पिता धरमू कंसारी, करणवीर सिंह पिता रसपाल सिंह, दिव्य प्रकाश साहू पिता योगेश साहू एवं 12वी के भूमिका सोनकर पिता समय लाल सोनकर और शिवम कंसारी पिता पुरुषोत्तम कंसारी एवं कक्षा 10वीं में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक अर्जित करने वाली छात्रा गरिमा सोनकर पिता मनोहर सोनकर को उपरोक्त उपहार के अलावा मिठाई देकर सम्मानित किया गया।
संस्था प्राचार्य दास ने सालासर समिति के इस प्रशंसनीय कार्य की सराहना की तथा सभी सदस्यों का तिलक वंदन कर सम्मान किया और कहा कि जब जब नगर में धार्मिक जनकल्याण ,सामाजिक कार्य होते है उसमें सालासर समिति का नाम अग्रणीय है ।
इस अवसर पर श्री सालासर सुंदरकांड जनकल्याण समिति के संस्थापक राजू काबरा, समिति के अध्यक्ष धरम साहू, सुमित पंजवानी, नंदकिशोर राठी, रूपेंद्र चन्द्राकर एवं सिंध समाज के वरिष्ठ समाजसेवी वीरू नागवानी, संस्था के वरिष्ठ संतोष ताम्रकार, भोजराज चंदनकर, कमल देवांगन, गौतम यादव, शेखर सुमन देवांगन, खिलेश कुमार साहू, पूनम कंसारी, संजय कंसारी, कपिल बांसवार, मोहन निषाद, आरती साहू, गायत्री कंसारी, पुनेश्वरी साहू, बियन टंडन, मीनाक्षी साहू, सुलेखा टंडन नेहा कंसारी के अलावा विद्यालयीन कर्मचारी और छात्र छात्राएं उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण सोनकर ने किया। संस्था के प्राचार्य निखिल कुमार दास ने आभार प्रदर्शन किया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH