नक्सली मुठभेड़ : 7 वर्दीधारी नक्सली ढेर, डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के एक हजार जवानों ने किया संयुक्त ऑपरेशन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया। जिसमें 2 माओवादियों की बॉडी नारायणपुर पुलिस और 5 नक्सलियों के शव को अबूझमाड़ पुलिस ने बरामद किया है। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके में बड़े कैडर के नक्सली मौजूद हैं। सूचना पर पुलिस फोर्स ने संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया। जिसमें दंतेवाड़ा, बस्तर और नारायणपुर जिले से डीआरजी और एसटीएफ के लगभग एक हजार से ज्यादा जवान ऑपरेशन पर निकले थे। इसी दौरान सुबह नारायणपुर में जवानों के साथ मुठभेड़ हो गई। शाम तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। बता दे कि इससे पहले टेकामेटा में दस नक्सली मारे गए थे।

समर्पण कर मुख्यधारा में लौटें

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस ऑपरेशन को लेकर कहा कि नारायणपुर बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 7 वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं। नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के साथ एसटीएफ की टीमें संयुक्त रूप से सर्च अभियान पर निकली थीं, तभी यह मुठभेड़ हुई। यह हमारे जवानों की बड़ी सफलता है, जो उनकी भुजाओं की ताकत से मिली है। हम नक्सलियों से पुनः अपील करते हैं कि वे समर्पण कर मुख्यधारा में लौटें। बताएं कि वे क्या चाहते हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

बड़ा नक्सल आपरेशन : मुठभेड़ में 3 महिला समेत 13 नक्सली ढेर, AK47, इंसास जैसे आटोमैटिक हथियार भी बरामद, वीडियो

Related Articles

Back to top button