गार्ड को गोली मारकर 78 लाख लूट, शराब दुकान से कैश कलेक्शन करने पहुंची टीम पर हमला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शराब दुकान में दिनदहाड़े लूट की घटना हो गई है। दरअसल, शराब दुकान से कैश कलेक्शन करने पहुंची टीम को बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने हमला कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने गार्ड पर देशी कट्टा से फायर किया और 78 लाख रुपए से भरी पेटी लूटकर भाग निकले। घटना जांजगीर चांपा जिले के खोखरा गांव स्थित शराब दुकान की है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह 10 बजे कैश कलेक्शन करने एक टीम निकली थी। इस टीम में कलेक्शन एजेंट धीरज सिंह के साथ ड्राइवर अमन सिंह और एक सिक्योरिटी गार्ड शैलेंद्र सिंह शामिल थे। ये टीम अलग-अलग जगह से कैश लेकर शाम करीब 5.30 बजे खोखरा स्थित शराब भट्टी पहुंची थी। यहां वाहन चालक अमन सिंह और कैशियर धीरज सिंह गाड़ी से उतरकर शराब दुकान के अंदर चले गए। इस दौरान गार्ड शैलेंद्र सिंह बैस गाड़ी में बैठा था।
गार्ड के बाएं पैर में लगी गोली
इसी बीच एक बाइक पर दो नकाबपोश बदमाश पहुंचे। देसी कट्टे से लैस बदमाशों ने गाड़ी में बैठे गार्ड शैलेंद्र को दरवाजा खोलने की धमकी दी। शैलेंद्र ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। दरवाजा नहीं खुला तो बदमाशों ने शैलेंद्र सिंह पर गोली चला दी। गोली शैलेंद्र के बाएं पैर में लगी। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बंदूक की नोक पर कार से रुपए से भरी पेटी को बाहर निकाला और दूसरी जगह ले जाए। जहां से उन्होंने पेटी खोली और रुपए को थैले में भरकर भाग निकले।
नाकेबंदी का तलाश में जुटी पुलिस
वारदात की जानकारी मिलते ही आबकारी व पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घायल गार्ड को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी की, सीसीटीवी फुटेज की जांच कर बदमाशों की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि कैश कलेक्शन टीम नवागढ़ और पामगढ़ क्षेत्र की 12 शराब दुकान से लगभग 78 लाख रुपए कैश कलेक्शन कर लौट रही थी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6