Breaking News: छत्तीसगढ़ में भूकंप के तेज झटके, इन जिलों के धरती हिली

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रविवार को छत्तीसगढ़ में भूकंप के तेज झटके महशूस किए गए हैं। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और कोरबा जिले में आज सुबह नौ बजकर नौ मिनट में भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग डरकर घर से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। एनसीएस के मुताबिक भूकंप की गहराई पांच किलोमीटर दर्ज की गई है।

मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि धरती के अंदर कुल सात प्लेट्स हैं और ये प्लेट्स चलायमान रहती हैं। जहां प्लेट आपस में टकराती हैं, उन्हें फाल्ट जोन कहते हैं। जब प्लेट टकराती हैं तो ऊर्जा बाहर निकालने की कोशिश करती है। इससे जो हलचल होती है वही भूकंप बन जाता है। भूकंप का केंद्र सतह से जितना नजदीक होता है तबाही उतनी ज्यादा होती है। हालांकि इसका क्षेत्रफल कम हो जाता है।

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन