पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या: इस बात को लेकर होता था विवाद, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सरगुजा में एक शंकालु पति ने कुल्हाड़ी मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि महिला बुधवार देर रात दूसरे के घर से अपने घर लौटी थी। पति ने जब इसका कारण पूछा, तो पत्नी जवाब नहीं दे पाई। जिसके बाद गुस्से में आकर पति ने मौत के घाट उतार दिया। मामला सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार सीतापुर थाना क्षेत्र के रजखेता गांव के रहने वाले घनश्याम माझी ने अपनी पत्नी बुधनी बाई की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी है। घटना की सूचना घनश्याम के बेटे रमेश्वर माझी ने थाने में दी। उसने बताया कि वह अपने मां-पिता के साथ रहता था। जबकि भाई सूरज अलग घर में रहता था। रात करीब 8 बजे वह खाना खाने के बाद पास में बने अटल आवास में सोने चला गया था। सुबह हत्या की सूचना मिली।

Read More News : शादी के दूसरे दिन नई दूल्हन पहुंची मायके, इधर प्रेमिका के पास फरार हुआ दूल्हा

चरित्र शंका पर हत्या

पुलिस ने आरोपी घनश्याम माझी को गिरफ्तार कर लिया और बुधनी बाई के शव को पीएम के लिए भेज दिया। सीतापुर एसआई अखिलेश सिंह ने बताया कि दोनों पति-पत्नी शराब पीए हुए थे। जांच में पता चला कि देर रात बुधनी बाई घर से निकली और करीब एक बजे लौटी। पति घनश्याम माझी ने उससे पूछा कि वह कहां और क्यों गई थी, तो वह इस संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दे सकी। चरित्र शंका को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और विवाद के बाद घनश्याम माझी ने कुल्हाड़ी से उसके सिर और चेहरे पर वार कर हत्या कर दी।

हत्या के बाद घर में बैठा रहा आरोपी

हत्या के बाद आरोपी घनश्याम माझी कुल्हाड़ी लेकर घर में बैठा रहा। सुबह घनश्याम माझी की मां घर पहुंची, तो उसने बुधनी का शव जमीन पर पड़ा देखा। इसकी सूचना उसने घनश्याम माझी के बेटों को दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FADIHNZd3es0KqZZFup3r8

सम्बंधित खबरें भी पढ़े

राजिम ब्रेकिंग: नवविवाहिता की मौत बनी पहेली, 4 माह की थी गर्भवती, मायके पक्ष ने लगाए ससुराल पक्ष पर ये गंभीर आरोप

Related Articles

Back to top button