प्रिंटिंग प्रेस एशोसिएसन के सदस्यों ने विधायक रोहित साहू से की सौजन्य मुलाकात

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) राजिम  :- राजिम विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक रोहित साहू से मिलने सामाजिक संगठनों और आमजनों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इस मौके पर विधायक रोहित साहू को विभिन्न समाजिक संगठनों ने गजमाला पहनाकर और बुके देकर सम्मानित किया। विधायक श्री साहू भी आत्मीयता के साथ क्षेत्रवासियों का अभिवादन स्वीकार कर रहे है।

इसी कड़ी मे क्षेत्र के प्रिंटिंग प्रेस एशोसिएसन के सभी सदस्यों ने राजिम के नवनिर्वाचित विधायक रोहित साहू से उनके निवास में सौजन्य मुलाकात कर ऐतिहासिक जीत की बधाई एवं शुभकामनायें दी । इस अवसर पर नंदकिशोर साहू, डी के साहू, कोमल साहू , महितोष शर्मा , धनेश्वर साहू , टूकेश सिन्हा, त्रिलोक साहू, प्रदीप वर्मा सहित प्रिंटिंग प्रेस एशोसिएसन के कई सदस्य मौजूद थे ।

आपको बता दे कि विधायक रोहित साहू ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत ग्राम पंचायत सेमहरतरा पिपरछेड़ी के सरपंच के रूप में की थी। वे दूसरी बार सरपंच निर्वाचित होने के बाद फिंगेश्वर ब्लॉक के सरपंच संघ के अध्यक्ष बने । विधायक बनने के बाद भी अपने गाँव की गलियों तथा वहाँ के लोगों की सुध लेना नहीं भूले तथा विधायक बनने के पश्चात अपने गृहग्राम में पहुँचकर लोगों का आभार प्रकट कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

Related Articles

Back to top button