तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को कुचला: मौके पर मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में तेज रफ्तार हाईवा की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार SECL कर्मचारी की मौत हो गई है। मृतक का नाम दिलीप बिंझवार है, जो मानिकपुर इलाके का रहने वाला था। मामला कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मानिकपुर निवासी दिलीप बिंझवार किसी काम से चांपा जा रहा था, तभी बरपाली चौक के पास तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद बाइक चालक हाईवा के पहिये के नीचे आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी हाईवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त आरोपी ड्राइवर नशे में धुत था।
सड़क हादसे की अन्य खबर भी पढ़े
ट्रक और कैप्सूल वाहन में जोरदार भिड़ंत: महिला को बचाने के चक्कर में आपस में भिड़े दोनों गाड़ी