महिला की पीट पीटकर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार, इस बात को लेकर हुआ था विवाद, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक युवक ने अपनी पत्नी की पीट पीटकर हत्या कर दी। युवक पत्नी के चरित्र पर शक करता था, इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद होते रहता था। शुक्रवार को भी दोनों के बीच विवाद हो गया। जिससे गुस्सए पति ने तड़के सुबह पत्नी के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार दलदलीपारा निवासी राजकुमार मांझी रात को शराब पीकर घर पहुंचा। राजकुमार और लक्ष्मी के बीच चरित्र शंका को लेकर विवाद हुआ। झगड़ा शांत होने के बाद लक्ष्मी बच्चों को सुलाकर सोने चली गई। सुबह करीब 4 बजे राजकुमार ने घर पर सो रही पत्नी लक्ष्मी के सिर और पीठ पर लाठी से हमला कर दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल लक्ष्मी बेहोश हो गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। उस वक्त घर में पति-पत्नी के अलावा तीनों बच्चे भी मौजूद थे, जो दूसरे कमरे में सो रहे थे।

आरोपी घर पर ही था मौजूद

सुबह उनके बच्चे अपनी मां को खोजते हुए कमरे में पहुंचे। जहां लक्ष्मी मृत पड़ी हुई थी। बच्चों ने अपने दादा-दादी को इसकी सूचना दी। घटना के बाद भी आरोपी राजकुमार घर पर ही मौजूद था। घटना की सूचना पर सीतापुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने आरोपी पति राजकुमार मांझी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि, पत्नी का चरित्र ठीक नहीं था, इसलिए उसे मार डाला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) के तहत कार्रवाई कर आगे की जांच में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU

यह खबर भी जरुर पढ़े

पत्नी ने पति पर किया जानलेवा हमला, तीन महीने पहले ही हुई है शादी, काउंसलिंग के लिए थाने पहुंचे थे दोनों, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button