थाने में युवक ने लगाई फांसी, लापता पत्नी के मामले में पुलिस कर रही थी पूछताछ, घटना के बाद बवाल, लोगों ने थाने में किया पथराव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- पुलिस थाने में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी 20 दिनों से लापता थी। इसी मामले में पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। इस बीच युवक ने बाथरूम गमछे से फंदा बनाकर लटक गया। घटना के बाद मृतक के परिजनों और आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने जमकर हंगामा और पथराव किया और पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की। पूरा मामला बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार बलरामपुर के स्वास्थ्य विभाग के में पदस्थ गुरुचंद मंडल (30 वर्ष) की पत्नी 10 से अधिक दिनों से लापता है। इस बात की शिकायत गुरुचंद मंडल ने कोतवाली में की थी। पत्नी की गुमशुदगी को लेकर बलरामपुर पुलिस ने गुरुचंद मंडल को थाने में कई बार पूछताछ के बुला चुकी थी। गुरुवार को भी पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए दोपहर करीब 2 बजे थाने बुलाया था। इसके बाद थाने के बाथरूम में उसने फांसी लगा ली।

थाने में परिजनों का हंगामा, पुलिस को छोड़ने पड़े आंसू गैस के गोले

घटना के बाद थाने में हड़कंच मच गया। बताया जा रहा है कि पुलिस वाले मृतक की लाश तक परिजनों को देखने के लिए नहीं दे रहे हैं, जिससे उनका शक और गहरा हो रहा है। इधर घटना की जानकारी लगते ही डॉक्टर्स और हॉस्पिटल स्टाफ थाने पहुंच गया और जमकर हंगामा किया। जांच की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने थाने और एसपी कार्यालय के सामने चक्काजाम कर दिया। कुछ देर में ही आक्रोश इतना बढ़ा कि पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

युवक ने फांसी क्यों लगाई? इसका कारण पता नहीं चल सका है। मामले में फिलहाल बलरामपुर के पुलिस अधिकारियों का बयान सामने नहीं आया है। घटना के बाद मौके पर पुलिस के सैकड़ों जवान मौजूद हैं। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम भी तैनात है। News Updating..

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, घटना के बाद मचा था बवाल, गुस्साए लोगों ने आरोपी का घर जलाया और SDM को भी दौड़ाया

Related Articles

Back to top button