राजमिस्त्री स्किलिंग कोर्स से युवाओं को मिला आत्मनिर्भर बनने का मौका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक के ग्राम कौहाबाहरा (कमारपारा पीपराहिभर्री) में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन संस्था द्वारा राजमिस्त्री स्किलिंग कोर्स का सफल आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को व्यावसायिक कौशल प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। कोर्स में दो बैच आयोजित किए गए। जिसमें एक बैच विशेष रूप से कमार जाति समुदाय के युवाओं के लिए था।

इस बैच में 31 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और राजमिस्त्री के कार्य में विशेषज्ञता हासिल की। इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह है कि संस्था ने न केवल प्रशिक्षण दिया बल्कि इन युवाओं के रोजगार के अवसर भी सुनिश्चित किए।

ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और मास्टर ट्रेनर ने निभाई अहम भूमिका

प्रशिक्षण के सफल संचालन में धमतरी जिले के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ईश्वर सोनवानी, नीलेश यादव, नागेश्वर साहू, दिलीप पटेल, संजय सेठिया और मास्टर ट्रेनर रोहित साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी मेहनत और मार्गदर्शन से युवाओं को व्यावसायिक ज्ञान के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर प्राप्त हुए। कमार जाति समुदाय के लिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। इससे न केवल उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि सामाजिक और व्यावसायिक विकास के नए रास्ते भी खुलेंगे।

स्थानीय समुदाय की सराहना

प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के इस प्रयास की स्थानीय समुदाय और ग्रामवासियों ने सराहना की है। इस पहल ने यह साबित किया है कि सही मार्गदर्शन और अवसर मिलने पर ग्रामीण क्षेत्रों के युवा भी आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश कर सकते हैं। इस कार्यक्रम ने क्षेत्र में रोजगार के नए द्वार खोले हैं और युवाओं के लिए बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

यातायात जागरूकता रैली : CM साय ने हेलमेट लगाकर चलाई बाईक, सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

Related Articles

Back to top button