मया के पाती कॉन्टेंट्स को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, 20 मार्च तक आप भी कर सकते हैं पार्टिसिपेट

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ी फिल्म मया के पाती 21 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म लोगों की सहभागिता रहे इसलिए मया के पाती कॉन्टेस्ट शुरू किया गया है। इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब तक बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भेजी हैं। पार्टिसिपेशन 20 मार्च तक किया जा सकता है।

क्या है कॉन्टेस्ट

आपने कभी न कभी मया के पाती लिखी होगी। उसे दिए गए मेल आईडी cinema36chhattisgarh@gmail.com में अपना नाम पता और मोबाइल नंबर के साथ भेजना होगा। संस्मरण पसंद किए जाने पर आपको कॉल आएगा। फिल्म मेकर्स द्वारा टॉप थ्री एंट्रीज को स्टार कास्ट के साथ फिल्म दिखने के साथ साथ और भी आकर्षक उपहार दिए जाएंगे।

क्या कहते हैं ट्रेड के लोग

एग्जीबिटर और डिस्ट्रीब्यूटर लकी रंगशाही ने कहा, यह बहुत अच्छी पहल है। इस कॉन्टेस्ट से दर्शकों में जुड़ाव आएगा। जीवन में हर किसी ने मया के पाती लिखी है। मैंने भी लिखी है। यूएफओ छत्तीसगढ़ इंचार्ज राकेश मिश्रा कहते हैं, ये काफी अच्छा कॉन्टेस्ट है। जिन दर्शकों के लिए फिल्म बनाई गई है, उनको सीधे तौर पर इन्वॉल्व किया जाना अच्छा कदम है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM

यह खबर भी जरुर पढ़े

छत्तीसगढ़ के अपने पसंदीदा कलाकारों को दीजिए वोट और दिलवाइए अवॉर्ड, इस लिंक से करें वोटिंग

Related Articles

Back to top button