आई.सी.टी. योजना अंतर्गत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का किया जा रहा आयोजन, डिजिटल क्लासरूम संचालित करने दिया गया प्रशिक्षण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ एवं कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर समग्र शिक्षा के पत्र आदेश तारतम्य में डीजी दुनिया आई.सी.टी. योजना के तहत शिक्षक प्रशिक्षण स्थल शासकीय पीएम श्री हरिहर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गोबरा नवापारा में दिनांक 16 मई 2025 से 24 मई 2025 तक कार्यशाला आयोजित की जा रही है।

आईसीटी योजना अंतर्गत आईसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लासरूम का उपयोग नियमित अध्ययन-अध्यापन किए जाने हेतु व शिक्षा में आधुनिक तकनीक का उपयोग कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में इन संसाधनों के सार्थक उपयोग को प्रभावी बनाने हेतु, इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है। प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनर किशन सिंह ठाकुर द्वारा डिजिटल क्लासरूम को संचालित किए जाने की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया। जैसे प्रोजेक्टर से लर्निंग मटेरियल एल.एम.एस.(एम.बी.डी.) के माध्यम से डिजिटल क्लास का उपयोग करना, टीचर्स शिक्षक आई.डी. का निर्माण करना, प्रोजेक्टर को चालू करने की प्रारंभिक विधि से लेकर अनेकों विषयों में प्रशिक्षण दिया गया।

इस प्रशिक्षण में शिक्षकों के कौशल जानकारी के लिए प्री असेसमेंट एवम पोस्ट असेसमेंट परीक्षा भी ऑनलाइन ली जा रही है। इस प्रशिक्षण में अभनपुर ब्लॉक अंतर्गत प्रस्तावित समस्त शासकीय विद्यालय के शिक्षकों की प्रशिक्षण में उपस्थिति रही। इस कार्यशाला का समुचित व्यवस्था एवं नियमित मॉनिटरिंग प्रशिक्षण स्थल केंद्र प्राचार्य फाखरा खानम दानी एवम अशोक साहू द्वारा किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद जिले के निजी विद्यालय हेतु नियम एवं शर्तें लागू, स्कूल से बेल्ट, टाई, युनिफार्म, बुक बेचने पर होगी कार्रवाही

Related Articles

Back to top button