नवापारा में प्रतिबंधित समय में रेत परिवहन: लोगों का फूटा गुस्सा, जमकर निकाली भड़ास, इन मांगों पर बनी सहमति

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा शहर के मुख्य मार्ग गंज रोड से रेत के ट्रकों के गुजरने को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। गुरुवार की दोपहर कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने नगरपालिका चौराहे पर रेत परिवहन कर रहे वाहनों को रोक दिया। जैसे ही यह खबर नगर में फैली तो कई नागरिक भी मौके पर पहुंचने लगे। धीरे-धीरे यह संख्या बढ़ती गई। इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई।

बता दे कि बीते शनिवार को भी नगरवासियों ने 7 वाहनों को रोककर नगर पालिका चौक के पास विरोध प्रदर्शन किया था। सूचना पर तहसीलदार राजकुमार साहू और नवापारा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ऐसेया मौके पर पहुंचे थे। करीब 3 घंटे बाद खनिज अधिकारी पहुंचे और सभी वाहनों की जांच कर 7 हाइवा वाहनों में से 4 पर रॉयल्टी नहीं होने और सातों गाड़ियों पर ओवरलोडिंग की कार्रवाई की गई। सभी वाहनों को थाने के सुपुर्द कर दिया गया था।

आश्वासन के बाद भी नहीं रुका परिवहन 

ओवरलोड रेत से भरी गाड़ियां

इस दौरान नगरवासियों ने मांग की कि सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक रेत से भरे वाहनों को नगर के अंदर गंज रोड में प्रवेश न करने दिया जाए। जिस पर तहसीलदार और थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया था कि प्रतिबंधित समय में रेत के ट्रक नहीं गुजरेंगे। नगरवासियों का आरोप है कि आश्वासन के बावजूद दूसरे दिन से ही रेत गाड़ियां गुजरने लगे। प्रतिबंधित समय में भी रेत गाड़ियां गुजरते रहे। जिसके बाद गुरुवार को एक बार फिर नगरवासियों का गुस्सा बढ़ गया। 

शाम 7 बजे तक डटे रहे नगरवासी

गुरुवार की दोपहर कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने नगरपालिका चौराहे पर रेत परिवहन कर रहे वाहनों को रोक दिया। जैसे ही यह खबर नगर में फैली तो कई नागरिक भी मौके पर पहुंचने लगे। इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। तहसीलदार राजकुमार साहू, अतिरिक्त तहसीलदार सृजन सोनकर, नवापारा टीआई जितेंद्र ऐसेया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने इन रेत गाड़ियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। लेकिन आक्रोशित नागरिकों ने एक स्वर में कहा कि जब तक माइनिंग विभाग आकर कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक वाहन यहां से नहीं हटेंगे। इस दौरान स्थिति कई बार तनावपूर्ण बनी रही।

मांगों पर बनी सहमति

दोपहर से डटे गुस्साये नगरवासियों ने प्रशासन पर भी जमकर भड़ास निकाली। उनका कहना था कि आखिर शासन प्रशासन क्या कर रही है ? इन रेत से भरी गाड़ियों से अभी तक कई मौतें हो चुकी है। बेलगाम हाईवा वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। इस दौरान नगरवासियों और जनप्रतिनिधियों ने प्रतिबंधित समय में रेत वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने ज्ञापन सौंपा। जिस पर तहसीलदार व थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि सोमवारी बाजार पुल पर नगर पालिका का एक कर्मचारी व पुलिस विभाग का एक कर्मचारी मौजूद रहेगा।

खनिज अधिकारीयों पर फूटा गुस्सा

शाम करीब 6 बजे माइनिंग अधिकारी डीके साहू अपने अमले के साथ पहुंचे। सूचना के बाद भी 5 घंटे बाद आये खनिज अधिकारियों पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने खनिज विभाग के खिलाफ जमकर नारे बाजी की। लोगों को शांत करने के बाद कागजात की जांच की गई। जिसमें सिर्फ एक वाहन में रॉयल्टी थी, जो 12 घन मीटर की थी। लेकिन उसमें भी 25 घन मीटर से अधिक रेत भरी हुई थी। जिसके बाद सभी रेत गाड़ियों का माइनिंग अधिकारी श्री साहू ने चालान बनाकर वाहनों को थाने के सुपुर्द कर तहसील परिसर में खड़ा किया।

मौके पर सीजी 07 सीक्यू 8999, सीजी 07 सीपी 9062, सीजी 07 बीएस 1783, सीजी 04 पीएक्स 8515 गाड़ियों पर कार्रवाई की गई। जो कि नवापारा सीमा से लगे धमतरी जिले के बुड़ेनी और परेवाडीह से अवैध रेत परिवहन कर रहे थे। ( वैध खदानों में हो रहा अवैध कारोबारपूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें)

ये रहे मौजूद

तहसीलदार राजकुमार साहू ने बताया कि लोगों की मांग पर नवापारा के सोमवारी बाजार पुल पर नगर पालिका का एक कर्मचारी व पुलिस विभाग का एक कर्मचारी मौजूद रहेगा। अवैध रेत गाड़ियों और भंडारण पर प्रशासन द्वारा समय समय पर कार्यवाही की जाती है।

कई बार रोड पर बनी जाम की स्थिति

मौके पर नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष संध्या राव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, जीतसिंह, राजा चावला, होरीलाल साहू, रामा यादव, ज्ञानचंद लालवानी, पालिकाध्यक्ष ओमकुमारी साहू, मुकुंद मेश्राम, रेशम हुंदल, बाबी चावला, अर्जुन साहू, सौरभ सिन्टू जैन, मनीष देवांगन, इमरान सोलंकी, सोहन साहू, सुरेन्द्र सोनी, मुकेश निषाद सहित अनेक नगरवासी मौके पर मौजूद थे।

वीडियो

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

ब्रेकिंग: नवापारा में आज फिर रोकी गई रेत गाड़ियां, समझाइस और आश्वासन के बाद भी नहीं रुक रहा परिवहन, लोगों में आक्रोश

Related Articles

Back to top button