ग्राम विकास समिति ने शिक्षिका का ट्रांसफर रुकवाने दिया आवेदन, युक्तियुक्तकरण के तहत हुआ है तबादला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– ग्राम विकास समिति ने शिक्षिका का ट्रांसफर रुकवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन पत्र सौंपा गया है। बता दे कि प्रदेश में हाल ही में युक्तियुक्तकरण के तहत भारी संख्या में शिक्षकों का तबादला किया गया है।

इस युक्तियुक्तकरण के तहत धमतरी जिले के ग्राम पंचायत श्यामतराई के शास.प्राथ.शाला में पदस्थ लोकेश्वरी कश्यप सहायक शिक्षक (LB) का भी ट्रांसफर किया गया है। इस ट्रांसफर को रुकवाने ग्राम विकास समिति ने जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन सौंपा है। आवेदन में उन्होंने लिखा है कि शास.प्राथ. शाला श्यामतराई की दर्ज संख्या वर्तमान में 89 है। जिनको पढ़ाने के लिए मात्र तीन शिक्षक है। शासन द्वारा प्रति 30 विद्यार्थियों के लिए 1 शिक्षक नियुक्त किया जा रहा है जो कि पर्याप्त नहीं है। स्कुल में पढ़ाने के अलावा और ढेर सारे कार्य होतें है जिसे आप भली भांती जानते है।

इन शिक्षकों में हमेंशा 1 शिक्षक व्यस्त रहता है। जब प्राथमिक शालाओं में 5 कक्षाएं संचालित होती है तो सभी कक्षाओं के लिए एक-एक शिक्षक होना आवश्यक है। 2 या 3 शिक्षक से शिक्षा में गुणवत्ता नही आयेगी। अतः बच्चों के संर्वागीण विकास के लिए उनके भविष्य को देखते हुए तथा शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु शालाओं में पर्याप्त शिक्षकों का होना आवश्यक है। इसलिए लोकेश्वरी कश्यप सहायक शिक्षक (LB) का ट्रांसफर रोककर पुनः शासकीय प्राथमिक शाला श्यामतराई में पोस्टिंग करने का कष्ट करें।

अधिकारी ने दिया आश्वासन

आवेदन पर जिला शिक्षा अधिकारी ने युक्तियुक्तकरण की प्रकिया पूरी होने के बाद विचार करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है।आवेदन सौंपने वालों में ग्राम विकास समिति के सदस्य अध्यक्ष टीकाराम साहू, उपाध्यक्ष पुखराज साहू, सचिव रोशन साहू उपाध्यक्ष पुखराज साहू, जय छत्तीसगढ़ महतारी महिला सेवा संस्थान प्रदेश अध्यक्ष मोहनी साहू, पंचायत पदाधिकारीगण शाला प्रबंधक समिति सहित ग्रामवासी सम्मिलित थे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

युक्तियुक्तकरण नीति में लापरवाही पर शिकंजा: काउंसिलिंग में अव्यवस्था फैलाने वाले अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश

Related Articles

Back to top button