छुरा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइक जब्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा  : गरियाबंद पुलिस ने चोरी के मामले में बड़ा खुलासा किया है। दरअसल, पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 09 बाइक भी जब्त की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं बाइक चोर गिरोह में अन्य सदस्यों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। मामला छुरा थाना क्षेत्र का है।

पकड़े गए आरोपियों में टीकम आडिल (25) निवासी गादीकोट, कृष्णा शर्मा (21) निवासी संजय नगर छुरा, थनवार बंजारे (28) निवासी आवासपारा छुरा जो बेंगलुरु से पकड़ा गया, गजेन्द्र नेताम (22) निवासी गादीकोट थाना छुरा, और डिगेश बंजारे (32) निवासी चरौदा थाना फिंगेश्वर शामिल हैं। पुलिस को इनकी तलाश लंबे समय से थी, क्योंकि ये कई बार चोरी की घटनाओं में संदिग्ध पाए गए थे। इनके पास से कुल नौ बाइक जब्त की गई हैं, जिनके इंजन व चेचिस नंबर भी चिन्हित किए गए हैं।

इन सभी ने  मिलकर छुरा, पाण्डुका, फिंगेश्वर, उड़ीसा के लखना थाना क्षेत्र से 09 मोटर सायकल की चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपीयों के कब्जे से चोरी किये गए 09 मोटर सायकल को जप्त किया गया। जिसकी किमत लगभग 6,00,000/- रूपए आँकी गई है।  जिसके बाद आरोपीयों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

पुलिस की सतर्कता लाई रंग

पुलिस को इस चोरी की वारदात की सूचना लगातार मिल रही थी। मुखबिर की सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई की गई। चोरी की गई बाइक में से कुछ स्थानीय इलाकों में बिक चुकी थीं जबकि कुछ को दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा था।

छुरा थाना प्रभारी और उनकी टीम की सक्रियता से यह कार्रवाई संभव हो सकी। जिला के एडिशनल एसपी ने बताया कि सभी आरोपियों पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि गिरोह में और कितने सदस्य शामिल हैं और अब तक कितनी बाइकें चोरी कर बेची जा चुकी हैं।

इन गाड़ियों को किया गया जप्त

01. हिरो सुपर स्पलेण्डर i3s काला रंग का मोटर सायकल इंजन नंबर- JA07AMR9B00832, चेचिस नंबर- MBLJAW40789800817

02. प्लेटिना काला सिल्वर रंग का मोटर सायकल क्रमांक इंजन नंबर- PFYWKA25669, चेचिस नंबर-MD2A76AY4KWA31739

03. प्लेटिना काला, सफेद, पीला रंग का मोटर सायकल क्रमांक इंजन नंबर- PFXWNL78227, चेचिस नंबर-MD2A76AX2NWL16013

04. हिरो । SMART सिल्वर रंग का मोटर सायकल क्रमांक इंजन नंबर- JA06EUJHG17664, चेचिस नंबर-MBLJAR132JHG00720

05- हिरो स्पलेण्डर प्लस काला, नीला, रंग का मोटर सायकल इंजन नंबर- HA10EJCHF70470 चेचिस नंबर- MBLHA10ALCHF66808

06. हिरो डिलक्स काला, लाल रंग का मोटर सायकल इंजन नंबर- HA11EFD9M33231 चेचिस नंबर-MBLHA11AED9M24628

07- पलसर काला, लाल रंग का मोटर सायकल इंजन नंबर- DHXRLG99194 चेचिस नंबर-MD2A11CX7LR687117

08. प्लेटिना काला रंग का मोटर सायकल इंजन नंबर- PFYWHE25429 चेचिस नंबर-MD2A76AY2HWE31663

09- होण्डा साईन DX काला रंग का मोटर सायकल इंजन नंबर- JC65E72370996 चेचिस नंबर-ME4JC65AKJ7237368

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW

यह खबर भी जरुर पढ़े

ट्रेड एक्सपो कंपनी में करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, एक और आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button