घर में घुसकर ग्रामीण की हत्या, कुल्हाड़ी से सिर पर किया हमला, आरोपी गिरफ्तार, टोनही प्रताड़ना का FIR दर्ज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– आधी रात घर में घुसकर एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। घटना सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार सूरजपुर इलाके के ग्राम नयनपुर निवासी बुधराम सिंह की 28 जुलाई की रात कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। बुधराम की बहू धनेश्वरी सिंह ने सूरजपुर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें प्रार्थी ने बताया कि 28 जुलाई को वह अपने पति और ससुर के साथ खेत में रोपा लगाने गई थी। शाम को घर लौटने पर सास ने बताया कि गांव का कमला प्रसाद घर के सामने आकर गाली-गलौज कर रहा था। रात हो जाने के कारण वे इसकी शिकायत दर्ज नहीं किराए।

रात 2 बजे घर में घुसकर मारा

रात को खाना खाने के बाद धनेश्वरी का पति ललन सिंह शाम करीब सात बजे फिल्टर प्लांट पचीरा में काम करने चले गया। घर के बाकि सदस्य खाना खाने के बाद सो गए। रात करीब 2 बजे कमला प्रसाद घर में घुस आया और कुल्हाड़ी से बुधराम के सिर पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। परिजन घायल बुधराम को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया गया कि आरोपी टोनही बोलकर घर के लागों को प्रताड़िता कर रहा था।

हत्या और टोनही प्रताड़ना का मामला दर्ज

घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी कमला प्रसाद के खिलाफ धारा 103(1), 331(6) बीएनएस और छत्तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम की धारा 4, 5 के तहत मामला दर्ज किया। इसके बाद थाना सूरजपुर की टीम ने आरोपी कमला प्रसाद (46) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

घर में घुसकर भाभी पर टंगिया से हमला, बीच-बचाव करने आए पति पर भी वार, घटना का लाइव वीडियो सामने आया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button