फंदे से लटकी मिली पेंटर की लाश, जांच में ये बात आई सामने, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक पेंटर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात में खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह उसका शव फंदे से लटका मिला। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय राकेश चौहान ने अपने घर में लोहे के एंगल पर साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। शुक्रवार सुबह परिजनों ने उसे फंदे से लटका पाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कामय कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि राकेश की पत्नी 12 साल पहले उसे छोड़कर किसी और से शादी कर ली थी। राकेश अपनी बेटी के साथ रहता था। बताया गया कि राकेश की मानसिक हालत पिछले कुछ सालों से ठीक नहीं थी। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
PWD में पदस्थ SDO के बेटे ने की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव, एग्रीकल्चर का था छात्र