गरियाबंद के भूतेश्वरनाथ में दिखा लेजर लाइट शो का अलौकिक नज़ारा, शिवगाथा सुन भक्त हुए भाव-विभोर, देखिए वीडियो
भोजन, सेवा और भक्ति में डूबी भूतेश्वरनाथ युवा भंडारा समिति की अनोखी पहल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के विश्व प्रसिद्ध श्री भूतेश्वरनाथ महादेव मंदिर में शिवभक्तों द्वारा आयोजित लेजर लाइट एवं डीजे साउंड शो में श्रद्धा और तकनीक का अद्भुत संगम हुआ। श्री भूतेश्वरनाथ के विशाल शिवलिंग के ऊपर जैसे ही लेजर लाइट शो प्रारंभ हुआ तो श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री भूतेश्वर युवा भंडारा समिति द्वारा किया गया था।
शिवलिंग पर जब रंग-बिरंगी लेजर किरणों ने शिव महिमा की छवि उकेरी, तो ऐसा लगा मानो खुद कैलाश यहाँ उतर आया हो। शो में शिव तांडव, देवी दर्शन, रामभक्ति, हनुमान लीला और देशभक्ति से जुड़े मनोहारी दृश्य प्रस्तुत किए गए। विशाल शिवलिंग पर जब लेजर लाइट से भगवान शिव की पूरी गाथा बताई गई, तो नजारा देखने लायक था। भगवान शिव की आकृति शिवलिंग के ऊपर बनने पर लोग भक्ति से सराबोर हो गए। इस नजारे को देख शिव भक्त मंत्र मुक्त हो गए और घंटों शिव भक्ति में रम गए।
डीजे पर जमकर थिरके शिवभक्त
DJ पर शिव भजनों की गूंज ने मंदिर प्रांगण को आध्यात्मिक रंग से भर दिया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंत्रमुग्ध होकर भजनों पर झूमते हुए भोलेनाथ का गुणगान किया। देर रात तक चला यह शो, सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक भक्ति का उत्सव बन गया। भक्ति, तकनीक और सेवा के संगम से सजी यह रात, उन सभी के लिए अविस्मरणीय बन गई जो वहाँ उपस्थित थे। हर कोई इस पल को अपने कैमरे में कैद करता हुआ दिखा। इस बीच जबरदस्त आतिशबाजी भी हुई। यह आयोजन अपने आप में एक अनोखा आयोजन था।
समर्पण की पराकाष्ठा
समिति के अध्यक्ष दीप सिन्हा ने बताया कि इस आयोजन की शुरुआत वर्षों पहले कुछ युवाओं के छोटे से समूह से हुई थी, जो अब एक विशाल सेवा परिवार बन चुका है। प्रत्येक रविवार को समिति के सदस्य अपने हाथों से पुलाव, चना-सब्ज़ी और हलवा बनाते हैं और 10,000 से अधिक श्रद्धालुओं को प्रेमपूर्वक प्रसाद परोसते हैं। यह भोजन नहीं, श्रद्धा और अपनत्व का प्रसाद है।
इस वर्ष समिति ने सेवा को और विस्तारित करते हुए प्राथमिक चिकित्सा किट और दवाइयों की भी व्यवस्था की। सैकड़ों किलोमीटर की पदयात्रा कर आने वाले कांवड़ियों के लिए यह सेवा किसी वरदान से कम नहीं। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि जो भी भूतेश्वरनाथ के चरणों में सच्चे हृदय से निवेदन करता है, उसकी हर मुराद भोलेनाथ पूरी करते हैं। यहाँ शिव केवल पूजे नहीं जाते साक्षात अनुभव किए जाते हैं।
समिति के अध्यक्ष दीप सिन्हा, अजय सिन्हा, पंकज सिन्हा, रिकी गुप्ता, प्रकाश सोनी, अनुराग केला, विक्की सिन्हा, भानु राजपूत, प्रेमचंद देवांगन, तरुण यादव, भावेश सिन्हा, युगल शर्मा, रोहन सिन्हा, प्राँजल ठाकुर, गौरव पटेल, लव पांडे कुश पांडे, अमित बखारिया, विकास साहू, सुलभ यादव, जितेंद्र यादव, सुनील यादव, क्षितिज गुप्ता, आदित्य यादव, आशु राजपूत, आशु कंसारी सहित अन्य युवाओ के सहयोग से यह कार्य सम्पन्न हुआ।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
भूतेश्वरनाथ महादेव : विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग,क्यों कहते है भकुर्रा जानिए इसके पीछे की कहानी