नवापारा पुलिस ने झोपड़ीनुमा होटल में मारी रेड, बड़ी मात्रा में शराब के साथ कोचिया गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा क्षेत्र में थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल के नेतृत्व में नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम लगातार अवैध शराब और गांजे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ताजा मामले में अवैध रूप से शराब बेच रहे एक कोचिए को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 34 पौवा देशी शराब भी बरामद की गई है।
थाना प्रभारी दीपेश जायवाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम टीला में एक झोपड़ीनुमा होटल के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखकर बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां उक्त कोचिए को घेरकर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम सूर्यप्रकाश जांगड़े पिता दीपक जांगड़े (33 वर्ष) निवासी सतनामपारा टीला बताया। आरोपी ने एक थैले में 34 पौवा देसी शराब छिपाकर रखा था। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
इसके अलावा शराब बिक्री के 740 रुपए भी जब्त किए गए हैं। नवापारा थाने में आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्रवाई में प्रधान आरक्षक कोमल वर्मा, आरक्षक कशान रजा एवं हुलास साहू की सराहनीय भूमिका रही।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
गोबरा नवापारा पुलिस की अवैध शराब पर लगातार कार्रवाही, 3 शराब कोचिया गिरफ्तार