200 फीट जलप्रपात से नीचे गिरा युवक, मौत, दूसरे दिन मिला शव, परिवार ने खोया इकलौता बेटा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले के मलांजकुडुम जलप्रपात से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक रायपुर का रहने वाला था, जो अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था। रेस्क्यू टीम ने युवक का शव बरामद कर लिया है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना कांकेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार रायपुर के रामकुंड निवासी गोपाल चंद्राकर (35 वर्ष) अपने 5 दोस्तों के साथ मलांजकुडुम जलप्रपात में पिकनिक मनाने पहुंचा था। बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्तों के साथ झरने के नीचे नहा रहा था। इसी बीच वहां पहुंचे एक अन्य पर्यटक ने कहा कि ऊपर से नजारा बेहद शानदार है। यह सुनते ही गोपाल अपने दोस्तों के साथ झरने की ऊंचाई पर चला गया। ऊंचाई पर पत्थरों पर काई होने के कारण काफी फिसलन थी।
200 फीट ऊंचाई से नीचे गिरा युवक
गोपाल ऊंचाई पर नहाने का आनंद ले रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया और वह ऊंचाई से नीचे गिर गया। उसके साथ नहा रहे दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश की तो वह भी बहने लगा। किसी तरह अन्य साथियों ने उसे संभाल लिया लेकिन गोपाल 200 मीटर ऊंचाई से नीचे गिर गया। साथी तत्काल नीचे उतरे और गोपाल की तलाश शुरू की लेकिन अंधेरा होने के कारण उसका कुछ पता नहीं चल सका। साथियों ने कांकेर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। रात में अंधेरा और बारिश होने के कारण रेस्क्यू संभव नहीं हो पाया।
परिवार ने खोया इकलौता बेटा
रविवार सुबह 6 बजे गोताखोरों की टीम मलांजकुडुम पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोपाल का शव पत्थर और पेड़ में फंसा मिला। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि गोपाल परिवार का इकलौता संतान था। घर में माता-पिता के अलावा पत्नी और दो बच्चे हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd