तिरंगा हमारी आन, बान और शान है, हमें इसे कभी झुकने नहीं देना है – विधायक इंद्र कुमार साहू

79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन पीएमश्री हरिहर शाला में

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नगर के प्रतिष्ठित पीएमश्री हरिहर शाला में स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। स्काउट, रेडक्रास एवं एनसीसी के कैडेट्स व्दारा भव्य मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू ने परेड की सलामी ली। विधायक ने बच्चों व्दारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से प्रसन्न होकर विद्यालय के सांस्कृतिक विभाग के लिए 30 हजार रूपये की घोषणा की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इन्द्रकुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि इन 78 वर्षों में हमने क्या पाया और क्या खोया ? हमारा देश तीव्र गति से विकास कर रहा है। हम उन शहीदों को नमन करते हैं, जिनकी बदौलत आज हम चैन से सो रहे हैं। ये तिरंगा झण्डा हमारी आन बान और शान है, हमें इसे कभी झुकने नहीं देना है। उन्होंने छात्रों, शिक्षकों एवं प्राचार्य को छात्रों के सफलता अर्जित करने पर बधाई दी और कहा कि हम सबको मिल जुलकर देश को आगे बढ़ाना है।

मेरे लिए बेहद सुखद पल

विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष ओमकुमारी साहू ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बच्चें पढ़ लिखकर बड़े बड़े पदों पर सुशोभित हों और देश का नाम रोशन करें। विशिष्ट अतिथि पालिका उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सोनी ने कहा कि बाहरी लोग जैसे अंग्रेज, मुसलमान आए फिर भी वे भारत को मिटा न सके। वीर शहीदों की बलिदानी हमें याद रखनी चाहिए। हमें सफाई रखकर संविधान के नियमों का पालन करके देश को आगे बढ़ाना है।

विशिष्ट अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा ने कहा कि मैं इसी विद्यालय का छात्र रहा हूं और एनसीसी में सीएचएम, स्काउट में हेड और रेडक्रास में कैडेट के रूप में रहा और इसी विद्यालय में अतिथि के रूप में आपके सामने खड़ा हूं, ये मेरे लिए बेहद सुखद पल है। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सौरभ सिन्टू जैन ने भी संबोधित करते हुए सभी को इस महापर्व की बधाई दी। 

नागरिकों में देशभक्ति का जज्बा होना चाहिए

 

कार्यक्रम की अध्यक्ष संस्था प्राचार्य फाखरा खानम दानी ने शाला प्रतिवेदन पढ़ते हुए जेईई और नीट में विद्यालय के सफल छात्रों की जानकारी दी, जिसमें चित्ररेखा सोनी, टीकम, निशा साहू, केतन, रेणुका कंडरा, तरूण देवांगन, द्रोण साहू, धीरज कुमार, योगेन्द्र साहू, विकास जांगड़े, धारणा आदि ने प्रमुख रहे।

उन्होंने बताया कि स्काउट में मोहित कुमार, लिलेश्वर कुमार, कुशल कुमार, मनीष कुमार राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित हुए। अजीज प्रेमजी विश्वविद्यालय में इस संस्था की सुधा साहू का चयन हुआ है। अनय जैन ने चेस प्रतियोगिता में संभाग स्तर पर अपना स्थान बनाया है। उन्होंने कहा कि हर छात्र को अनुशासन में रहकर आदर्श नागरिक बनना चाहिए और सभी नागरिकों में देशभक्ति का जज्बा होना चाहिए।

कार्यक्रम में स्काउट, रेडक्रास एवं एनसीसी के कैडेट्स व्दारा भव्य मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया गया। साथ ही छात्राओं व्दारा छत्तीसगढ़ी, पंजाबी, राजस्थानी व कश्मीरी नृत्य के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी गई। मंच संचालन विजय गिलहरे, भरतलाल साहू एवं चन्द्रकांत धनकर ने संयुक्त रूप से किया। अंत में आभार प्रदर्शन शाला प्रबंधन समिति के सदस्य प्रदीप मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में नवापारा नगर पालिका के पार्षदगण, विद्यालय के शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान्न वितरण किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

पीएमश्री हरिहर विद्यालय में मेगा पालक-शिक्षक बैठक का भव्य आयोजन, विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button