राजिम ब्रेकिंग: नाना के घर से अचानक गायब हुआ मासूम, तीजा में मां के साथ पहुंचा था, तलाश में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मां के साथ तीज त्यौहार मानने आया मासूम बालक अचानक लापता हो गया। बालक रायपुर से अपने नाना के घर तीज के त्योहार पर पहुंचा था। घटना कल शाम की बताई जा रही है। जिसके बाद से बालक का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। बच्चे के नाना ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है। घटना पांडुका थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार 7 वर्षीय अर्पित यादव रायपुर से तीज के त्योहार पर अपने नाना के घर पांडुका पहुंचा था। कल शाम 26 अगस्त को अर्पित खेलते खेलते घर के गेट से बाहर निकल गया। उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला है। घर वालों ने काफी खोज बिन की और जब नहीं मिला तो पांडुका थाने में रात 8 बजे बच्चे के नाना ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है।
जिस पर पांडुका पुलिस ने तुरंत आसपास खोजबीन वा तलाश शुरू की, जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं आज 27 अगस्त की सुबह पांडुका पुलिस ने उसके नाना के घर से लगे नहर में भी तलाशी ली पर अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि बच्चा बोल नहीं सकता जिस वजह से और भी समस्या आ रही है। बहरहाल पांडुका पुलिस बच्चे की तलाश में लगी हुई है। किसी अनहोनी की आशंका से पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

पांडुका थाना प्रभारी कृष्ण कुमार जांगड़े ने बताया कि पुलिस की टीम तलाश में जुटी हुई है। सुबह गोताखोरों को बुलाकर घर के पास लगे नहर में खोजबीन की गई है लेकिन वहाँ कुछ नहीं मिला है। आगे तलाश जारी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t











