अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, एक महिला की मौत, तीन घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं, जो एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। घटना बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, मुंगेली जिले के लोरमी क्षेत्र के ग्राम घुठेली निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश तिवारी अपनी पत्नी विद्या तिवारी, बहू मंजुला तिवारी और नाती सौम्या तिवारी के साथ मारुति स्विफ्ट कार से सेवानिवृत्त सीएमएचओ प्रमोद तिवारी के घर आयोजित एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने निकले थे। वे भरनी स्थित सीआरपीएफ कैंप के पास पहुंचे ही थे कि सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई। कार सड़क से उतरकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में आगे की सीट पर बैठी विद्या तिवारी के सिर में गंभीर चोटें आईं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
तीन घायलों में दो की हालत गंभीर
हादसे में कार चला रहे रमेश तिवारी, उनकी बहू मंजुला तिवारी, पोता सौम्या तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रमेश तिवारी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनकी बहू मंजुला तिवारी आईसीयू में भर्ती हैं। जबकि सौम्या तिवारी खतरे से बाहर बताया जा रहा हैं।
क्षेत्र में शोक की लहर
बता दें कि मृतका विद्या तिवारी संजीवनी अस्पताल के संचालक डॉ. विनोद तिवारी और पूर्व सीएमएचओ प्रमोद तिवारी की भाभी थीं। घटना के बाद पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। इलाके में भी शोक की लहर दौड़ गई है। फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, पत्नी की मौत, 3 बच्चों समेत पति घायल