पति-पत्नी और दो बच्चों की बेरहमी से हत्या, घर में दफना दिया चारों शव, तेज बदबू आने पर कब्र खोदकर निकाला शव, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दरअसल, पति-पत्नी और 2 बच्चों के शव घर में दफन मिले। मामले का खुलासा तब हुआ जब मोहल्ले के लोगों को तेज बदबू आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा खोला तो सभी के होश उड़ गए। पुलिस ने चारों शवों को कब्र से बाहर निकाला। घटना रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र की है।
तेज बदबू आने पर पुलिस को दी सूचना
जानकारी के अनुसार, खरसिया क्षेत्र के ग्राम ठुसेकेला के राजीव नगर मोहल्ले में बुधराम उरांव का घर पिछले 3-4 दिनों से बंद था। घर से आ रही तेज बदबू ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया था। असहनीय बदबू के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला गया। अंदर का नजारा देखकर सभी दंग रह गए। कमरे के अंदर कई जगह खून के धब्बे मिले। जमीन में कुछ दफनाने जाने के निशान भी मिले।
जमीन में दफन मिले चार शव
पुलिस ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड टीम को भी बुलाया। कब्र खोदने पर अंदर से पति-पत्नी और 2 बच्चों के शव बरामद हुए। मृतकों की पहचान पति बुधराम उरांव, पत्नी सोहदरा, बेटे अरविंद और बेटी शिवांगी उरांव के रूप में हुई है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि बुधराम उरांव के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे थे। सबसे बड़ी बेटी घर के बाहर पढ़ाई करती थी।
आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
शुरुआती जांच में चारों की कुल्हाड़ी और रॉड से वार करके हत्या किए जाने की आशंका है। लेकिन यह पता नहीं चल सका है कि हत्या किसने और क्यों की। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के इलाके से बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी से कौतूहल का माहौल है। वहीं, जिला मुख्यालय से पुलिस बल और आला अधिकारियों की एक टीम मौके पर मौजूद है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t