भ्रष्टाचार, अवैध खनन और किसान संकट पर कांग्रेस का हमला – विपक्ष ने सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल

कहा- किसानों को खाद के लिए दर-दर की ठोकरें, ‘सुशासन तिहार’ बना दिखावे का मंच

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज )किशन सिन्हा :-  प्रदेश की राजनीति में भ्रष्टाचार, अवैध खनन और किसान संकट को लेकर कांग्रेस ने तीखे तेवर दिखाए हैं। मीडिया से बातचीत में पूर्व पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है।

उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में छोटे-बड़े प्रशासनिक कार्यों के लिए एजेंटों का नेटवर्क खड़ा कर दिया गया है, जो पंचायत स्तर तक कमीशनखोरी में संलग्न हैं। अवैध खनन और मुरम परिवहन खुलेआम चल रहा है, जिससे राजस्व को भारी हानि हो रही है और सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि बरसात में क्षेत्र की सड़कें तालाब जैसे हालात में नजर आती हैं और यह स्थिति सरकार की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।

शुक्ल ने आगे कहा कि आवास योजना से लेकर किसानों के खाद संकट तक, सरकार के दावों और धरातल की सच्चाई में साफ अंतर नजर आता है। मंचों पर भ्रष्टाचार विरोधी घोषणाएं करने वाली सरकार जमीनी स्तर पर ढीली कार्यवाही और गोलमोल जवाबों से ही काम चला रही है।

ना समाधान हुआ और न ही शिकायतों का निपटारा

खरीफ सीजन में किसानों को खाद की कालाबाजारी से जूझना पड़ा, धान उत्पादक किसानों के सामने उर्वरक का गहरा संकट खड़ा हो गया, लेकिन सरकार ने कोई ठोस जिम्मेदारी नहीं ली। इसी तरह सुशासन तिहार जैसे आयोजनों में जनता को केवल आश्वासन और घोषणाएं मिलीं, जबकि न तो समस्याओं का समाधान हुआ और न ही शिकायतों का निपटारा।

इधर, शुक्ला ने बताया कि छुरा ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस संगठन के सामने नए अध्यक्ष के चयन की चुनौती है। इस बार ऐसा चेहरा सामने आना चाहिए जो युवा, ऊर्जावान और क्षेत्रीय समस्याओं का गहन अध्ययन कर उन्हें जमीन पर उठा सके। संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ विपक्ष की सशक्त भूमिका निभाने और जनता के मुद्दों को मजबूती से रखने वाला नेतृत्व ही ब्लॉक कांग्रेस के लिए सबसे उपयुक्त साबित होगा। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, क्षेत्र में कांग्रेस को नया आयाम देने के लिए ऐसे ही नेतृत्व की आवश्यकता है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

अभनपुर में कांग्रेसियों की आर्थिक नाकेबंदी: रोड जाम कर ED के खिलाफ जमकर लगाए नारे, बोले- भाजपा कर रही एजेंसियों का दुरुपयोग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन